Moto X70 Air फिलहाल Lenovo की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत अभी रिवील नहीं की है।
Photo Credit: Motorola
Moto X70 Air की मोटाई मात्र 5.99mm है
फेस्टिव सीजन के ठीक पहले Motorola ने अपने नए अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन Moto X70 Air से पर्दा उठा दिया है। Lenovo के इस नए डिवाइस के साथ कंपनी ने भी उन ब्रांड्स की लिस्ट में एंट्री मार ली है जो हाल में थिन स्मार्टफोन की रेस में उतरे हैं। इसमें 4800mAh बैटरी फिट की गई है और यह 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन की एक खासियत इसका डिस्प्ले भी है, जिसमें 4500nits की पीक ब्राइटनेस देने वाला Pantone-वैलिडेटिड डिस्प्ले पैनल मिलता है। इन सब के बाद भी फोन की मोटाई को 5.99mm रखा गया है और वजन भी 159 ग्राम है।
नया Moto X70 Air फिलहाल Lenovo की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत अभी रिवील नहीं की है। इसे 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ Gadget Grey, Lily Pad और Bronze Green कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Moto X70 Air का लॉन्च चीन में 31 अक्टूबर को होगा, जबकि यूरोप में यह 5 नवंबर को Motorola Edge 70 नाम से पेश किया जाएगा। इंडियन लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन भारत में जल्द ही Motorola Edge 70 Air नाम से एंट्री ले सकता है।
Moto X70 Air में 6.7-इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1220x2712 पिक्सल है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। कंपनी का दावा है कि यह पैनल Pantone-validated है और SGS eye care प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन की मोटाई सिर्फ 5.99mm है और वजन 159 ग्राम है। इसके अलावा, यह IP68 + IP69 रेटेड बिल्ड से लैस है।
Motorola डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया है, जो Adreno GPU के साथ आता है। इसे 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। Motorola का कहना है कि इसमें एक 3D वेस्ट वेट वेस्पर चैंबर सिस्टम दिया गया है जिससे हीट कंट्रोल बेहतर हो जाता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी Samsung सेंसर, एक 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और फ्रंट में भी 50MP कैमरा दिया गया है। Moto X70 Air में 4800mAh बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, GPS, OTG और USB Type-C सपोर्ट मिलता है। साथ ही, सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Moto X70 Air को चीन में 31 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसका यूरोप लॉन्च 5 नवंबर को होगा, जहां यह Motorola Edge 70 नाम से पेश किया जाएगा।
कंपनी ने अभी Moto X70 Air की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जो Adreno GPU के साथ आता है और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 3D वेस्ट वेस्पर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
डिवाइस में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन में 50MP + 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक Samsung प्राइमरी सेंसर और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। फ्रंट में भी 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन