लेनोवो के मोटो ब्रांड द्वारा भारत में जल्द मोटो जी5एस प्लस, मोटो एक्स4 और मोटो ज़ेड2 फोर्स स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। टिप्सटर एंड्री यातिम ने हाल ही में एक लीक के जरिए खुलासा किया था कि इन स्मार्टफोन को भारत में गर्मियों में लॉन्च किया जाएगा। अब एक बार फिर उसी टिप्सटर ने आने वाले Moto X4 के बारे में नई जानकारी साझा की है।
मोटो एक्स4 के बारे में अब तक हमें बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यातिम ने आने वाले स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का
खुलासा किया है। Moto X4 का अगला हिस्सा ग्लास का बना हो सकता है और रियर पर एक मेटल फ्रेम होगा। फोन में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम होगा। मोटो एक्स4 के 32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को
30 जून को लॉन्च किया जा सकता है।लेटेस्ट लीक की मानें तो, मोटो एक्स4 में अपर्चर एफ/1.7 और अपर्चर एफ/2/2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। फ्रंट कैमरे के बारे में अभी टिप्सटर ने कुछ नहीं बताया है लेकिन एलईडी फ्लैश होने की जानकारी दी है। मोटो एक्स4 के एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने की उम्मीद है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके अलावा फोन में एनएफसी, आईपी68 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस) होगा। इसके अलावा फोन में यूएसबी टाइप-सी के जरिए फास्ट चार्जिंग के साथ एक 3800 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
हाल ही में, टिप्सटर ने मोटो एक्स4 की
कीमत की जानकारी का खुलासा किया था। फोन के 32 जीबी वेरिएंट को 20,999 रुपये जबकि 64 जीबी वेरिएंट को 23,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। इस बीच, मोटो जी5एस प्लस में 17,999 रुपये और मोटो ज़ेड2 फोर्स के 38,999 रुपये में लॉन्च होने का पता चला है।
इसके अलावा, मोटो सी प्लस बजट स्मार्टफोन के जल्द भारत में लॉन्च होने की
उम्मीद है। हाल ही में कंपनी ने अपने इंडिया अकाउंट पर एक ट्वीट में जानकारी दी। मोटो सी प्लस के साथ मोटो एक्स4 को पेश किया जा सकता है लेकिन अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।