पिछली कुछ रिपोर्टों में यह जानकारी मिली थी कि मोटोरोला (Motorola) एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो बड़े कैमरा सेंसर के साथ आएगा। अब कंपनी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। यह डिवाइस Moto X30 Pro बताई जाती है, जिसे
Motorola Frontier भी कहा जाता है। कंपनी के जनरल मैनेजर ‘चेन जिन' ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग Moto X30 Pro की कैमरा डिटेल्स कन्फर्म की हैं। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन चीन में Moto X30 Pro कहलाएगा, जबकि ग्लोबल मार्केट्स के लिए इसका नाम Motorola Edge 30 Ultra अल्ट्रा होगा।
चेन जिन ने
वीबो पोस्ट में बताया है कि अपकमिंग मोटो स्मार्टफोन में एक नया प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा, जिसका साइज 1/1.22 इंच से बड़ा है। यह एक 200 मेगापिक्सल सेंसर है, जिसके रियर कैमरा मॉड्यूल पर फिट होने की उम्मीद है। हाल ही में कंपनी ऐलान किया था कि उसका 200 मेगापिक्सल और स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, हाल में मॉडल नंबर XT2241-1 वाला एक स्मार्टफोन चीनी 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था।
कंपनी से मिली जानकारी यह अंदाजा लगाने का मौका देती है कि मोटो फोन में नया और बड़ा सेंसर Moto X30 Pro स्मार्टफोन में दिया जाएगा। बताया जाता है कि यह सैमसंग का ISOCELL HP1 इमेज सेंसर हो सकता है। इसे Xiaomi 12S Ultra स्मार्टफोन में पेश किया जा चुका है।
फोन के बाकी फीचर्स को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन कहा जाता है कि फोन में 6.73 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है जो HDR10+ और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है, जबकि फ्रंट साइड में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह फोन 4,500mAh बैटरी के साथ पैक होकर आ सकता है, जो 125W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
कंपनी ने हाल ही में Moto G42 को इंडिया में लॉन्च किया है। यह Moto G41 का अपग्रेड भी है, जिसे बीते साल यूरोप, लैटिन अमेरिका और मिडल ईस्ट समेत मार्केट में लॉन्च किया गया था। Moto G42 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन भी एक ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 SoC पर बेस्ड है। इसमें 20W फास्ट चार्जिंग शामिल है। भारत में Moto G42 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।