लेनोवो ने सोमवार को भारत में मोटो जी5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इससे पहले पिछले महीने मोटो जी5 के प्रीमियम वेरिएंट मोटो जी5 प्लस को लॉन्च किया गया था। इस बीच मोटोरोला के एक और डिवाइस के बारे में खबरें आने लगी हैं। संभवतः यह हैंडसेट मोटो एक्स (2017) एडिशन है। हालांकि, नाम की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
अब नामी टिप्सटर रोलांड क्वांट ने मोटोरोला मोटो एक्स (2017) को लेकर
खुलासा किया है। उन्होंने
ट्वीट करके बताया कि इस हैंडसेट का कोडनेम सेंडर्स है। और कंपनी के सिगनेचर लैंगवेज में XT180x के नाम से जाना जाएगा। क्वांट ने इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन को लेकर भी दावे किए। उन्होंने बताया कि हैंडसेट 13 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आएगा और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से होगा लैस। दावे से तो ऐसा लगता है कि इस फोन के दो वेरिएंट होंगे। यह 3 जीबी/ 4 जीबी रैम और 32 / 64 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा।
मज़ेदार बात यह है कि पिछले महीने के आखिर में मोटो एक्स 2017 स्मार्टफोन की तस्वीरें एक यूज़र ने
गूगल प्लस पर साझा की थीं। इन तस्वीरों से पता चला था कि यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। लेकिन रोलांड क्वांट ने कैमरा सेटअप को लेकर ऐसी कोई बात नहीं की है।
अब तक लीक हुए वीडियो और तस्वीरों के आधार पर लगता है कि मोटो एक्स (2017) बहुत हद तक दिखने में
मोटो जी5 और
मोटो जी5 प्लस जैसा ही होगा।