बड़ी बैटरी वाले किफायती फोन की बात आती है तो इस समय मार्केट में कई स्मार्टफोन विकल्प उपलब्ध हैं, जो 7,000mAh क्षमता तक की बैटरी से लैस आते हैं। हालांकि, यहां हम केवल उन किफायती फोन की बात करेंगे, जो 6,000mAh क्षमता की बैटरी के साथ आते हैं। Motorola ने हाल ही में Moto G9 Power को लॉन्च किया था, जिसकी खासियत बड़ी और दमदार बैटरी है। इसी तरह Tecno कंपनी अपने Pova फोन के साथ मार्केट में उतरी है। लिस्ट में Realme Narzo 20, Realme C15, Samsung Galaxy M21 भी मौजूद हैं। ये सभी फोन 6,000mAh बैटरी से लैस आते हैं और इनकी कीमत भी 15,000 रुपये से कम है। ये स्मार्टफोन न केवल बैटरी, बल्कि अच्छे चिपसेट, कैमरा सेटअप और कुछ अन्य अच्छे स्पेसिफिकेशन्स से भी लैस हैं। यूज़र्स के बीच बढ़ती मल्टी-टास्किंग की आदत और बढ़ते मोबाइल गेमिंग के शौक के चलते हर कोई चाहता है कि उसका फोन बार-बार चार्जिंग केबल से न बंधा रहे। अब यदि आप भी मल्टी-टास्टिंक या गेमिंग का शौक रेखते हैं या चाहते हैं कि एक बार चार्ज करने पर आपका स्मार्टफोन लगभग 2 दिन आराम से बिता दें तो हम आपकी तलाश आसान बना रहे हैं। यहां हमने दमदार बैटरी वाले लेटेस्ट और अच्छे स्मार्टफोन की एक लिस्ट बनाई है, जो 6,000mAh बैटरी से लैस आते हैं। इन सभी बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम है।
Moto G9 Power
मोटो जी9 पावर की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। जैसे कि नाम से समझ आता है मोटो जी9 पावर की सबसे मजबूत कड़ी है इसका बैटरी बैकअप। इस फोन में आपको 6,000 एमएएच की बैटरी 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मिलता है। Moto G9 Power में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Tecno Pova
टेक्नो पोवा का 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट 11,999 रुपये में बेचा जाता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर दिया गया है।
Tecno Pova की खास बात इसकी बैटरी है, जो 6,000mAh क्षमता से लैस है। चार्जिंग आउटपुट 18 वॉट है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा एफ/1.85 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। सेल्फी औक वीडियो कॉलिंग के लिए Tecno Pova में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Realme Narzo 20
Realme Narzo 20 भारत में सितंबर 2020 में आया था। इस सीरीज़ में तीन फोन Realme Narzo 20A, Narzo 20 और Narzo 20 Pro आते हैं। प्रो वेरिएंट इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन है। रियलमी नार्ज़ो 20 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमश: 10,499 रुपये 11,499 रुपये है। फोन में 6,000 एमएएच क्षमता की बैटरी मिलती है और यह रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। चार्जिंग आउटपुट 18 वॉट है।
Samsung Galaxy M21
सैमसंग गैलेक्सी एम21 को भारत में मार्च 2020 में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन दमदार 6,000 एमएएच बैटरी से लैस है। यह बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ Mali-G72 MP3 GPU दिया गया है। Samsung Galaxy M21 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सैमसंग गैलेक्सी एम21 की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है।
Realme C12 / Realme C15
Realme C12 और
Realme C15 को भारत में अगस्त 2020 में लॉन्च किया गया था। दोनों बजट फोन की खासियत बड़ी बैटरी है। दोनों फोन लगभग एक समान स्पेसिफिकेशन्स से लैस आते हैं। रियलमी सी12 और रियलमी सी15 की बैटरी 6,000 एमएएच की है, लेकिन चार्जिंग आउटपुट में बड़ा अंतर है। Realme C12 में 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जबकि Realme C15 में 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। रियलमी सी12 की कीमत भारत में 8,999 रुपये है। यह दाम फोन के एक मात्र 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। दूसरी तरफ, रियलमी सी15 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आप 10,999 रुपये में बेचा जाता है।