Moto G8 Power के स्पेसिफिकेशन आधिकारिक लॉन्च से पहले सार्वजनिक हो गए हैं। दरअसल, मोटो जी8 पावर को अमेज़न पर लिस्ट किया गया है जिससे इसके बारे में विस्तृत ब्योरा मिला है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को पहले भी Geekbench और अलग-अलग सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया जा चुका है। लेकिन कंपनी ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, Amazon ने आगे आते हुए मोटो जी8 पावर को ब्लैक और ब्लू रंग में लिस्ट कर दिया है। फोन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। लिस्टिंग से कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन हम मोटोरोला के इस हैंडसेट के डिज़ाइन से पूरी तरह से रूबरू हो गए हैं।
Moto G8 Power को
अमेज़न पर लिस्ट किया गया है जिससे स्मार्टफोन के अहम स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। फोन चार रियर कैमरों के साथ आएगा और इसमें पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल पोजीशन में है। इसे फोन के पिछले हिस्से पर टॉप में बायीं तरफ जगह मिली है। मोटो जी8 पावर में होल-पंच डिस्प्ले है। पावर और वॉल्यूम बटन दायें किनारे पर हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो जी8 पावर 6.4 इंच का फुल-एचडी+डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन को 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है। यह चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा। बाकी दो सेंसर्स के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। मोटो जी8 पावर को डुअल-सिम स्लॉट और एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है। दावा है कि बैटरी दो-तीन तक साथ देगी। इसके अलावा डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के लिए सपोर्ट होने की भी बात की गई है। अमेज़न की लिस्टिंग में बताया गया है कि मोटो जी8 पावर स्मोक ब्लैक और कैप्री ब्लू रंग में मिलेगा। लिस्टिंग के बारे में
सबसे पहले जानकारी रोलेंड क्वांट द्वारा दी गई।
पुरानी रिपोर्ट में किए गए दावे अमेज़न लिस्टिंग के खुलासे से मेल खाते हैं। पहले ही जानकारी मिली थी कि मोटोरोला के इस फोन में पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स होंगे। इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और यह डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट के साथ आएगा। साफ नहीं है कि मोटो जी8 पावर आधिकारिक तौर पर कब लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।