दोनों ही फोन में 5,200mAh बैटरी मिलती है। साथ में 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Photo Credit: Motorola
Motorola की ओर से नए स्मार्टफोन Moto G77 और Moto G67 को लॉन्च किया गया है।
Motorola की ओर से नए स्मार्टफोन Moto G77 और Moto G67 को लॉन्च किया गया है। Moto G67 में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है जबकि Moto G77 में MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट दिया गया है। फोन Android 16 पर रन करते हैं। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं Moto G77 और Moto G67 की कीमत और फीचर्स के बारे में।
Moto G67 की कीमत 199.99 पाउंड (लगभग 25,400 रुपये) है और 4GB रैम, 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में इसे खरीदा जा सकता है। यह फोन Pantone Arctic Seal और Pantone Nileकलर्स में उतारा गया है। Moto G77 की कीमत 250 पाउंड (लगभग 31,700 रुपये) है और यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। यह Pantone Shaded Spruce और Pantone Black Olive कलर्स में खरीदा जा सकता है। दोनों हैंडसेट Motorola की आधिकारिक वेबसाइट से चुनिंदा मार्केट्स में खरीदे जा सकते हैं।
Moto G77 और Moto G67, फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह Extreme AMOLED डिस्प्ले के नाम से पेश किया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में लो ब्लू लाइट और लो मोशन ब्लर जैसे फीचर्स भी हैं। Moto G67 में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है जबकि Moto G77 में MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट दिया गया है। फोन Android 16 पर रन करते हैं।
Moto G67 में 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, Moto G77 में 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
कैमरा की बात करें तो Moto G67 में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। Moto G77 में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसमें 3X लॉसलेस जूम दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी की जहां तक बात है, दोनों ही फोन में 5,200mAh बैटरी मिलती है। साथ में 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Turbo 5, Turbo 5 Max फोन 9,000mAh तक बैटरी, Dolby Vision सपोर्टेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत