मोटो लवर्स के लिए आज का दिन खुशखबरी भरा है। सोमवार को कंपनी के 'सस्ते'
Moto G6,
Moto G6 Play स्मार्टफोन देश में लॉन्च होंगे। नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे एक इवेंट में Moto G6, Moto G6 Play को भारत में लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही हैंडसेट ब्राज़ील में डेढ़ महीने पहले लॉन्च किए गए थे। ध्यान रहे, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में G6 Plus को भी लॉन्च किया गया था लेकिन यह भारतीय बाज़ार में नहीं आ रहा है।
Moto G6 की बात करें तो ह हैंडसेट अमेज़न-एक्सक्लूसिव होगा, जबकि Moto G6 Play को सिर्फ फ्लिपकार्ट से खरीदना संभव होगा। दोनों स्मार्टफोन पिछले साल आए Moto G5s सीरीज़ को अपग्रेड करेंगे। Moto G6 के लॉन्च कार्यक्रम को आप सीधे सुबह 11:45 बजे से यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं। नीचे दिए गए वीडियो पर प्ले टैप कर स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
Moto G6, Moto G6 Play कीमत
मोटो जी6 की कीमत 249 डॉलर (तकरीबन 16,500 रुपये) है। इसके साथ मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले को भी लॉन्च किया गया था। वहीं, Moto G6 Play की कीमत 199 डॉलर (तकरीबन 13,000 रुपये) है। Moto G6 Plus की कीमत 299 यूरो (तकरीबन 24,350 रुपये) रखी गई है।
Moto G6, Moto G6 Play स्पेसिफिकेशन
Moto G6 में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसका साथ देता है एड्रेनो 506 जीपीयू। फोन में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। फोन डुअल सिम है। कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। Moto G6 में यूज़र को डुअल टोन, डुअल लेंस फ्लैश मिलेगा।
Moto G6 में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। यह 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से सभी बुनियादी विकल्प दिए गए हैं। हेडफोन जैक और सेंसर के साथ आने वाले फोन को पावर देती है 3000 एमएएच की बैटरी। यह टर्बोचार्ज सपोर्ट के साथ आती है। फोन इंडिगो और सिल्वर रंग विकल्प में मिलेगा।
Moto G6 Play में 5.7 इंच का डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो भी 18:9 है। डिस्प्ले एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला है। फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 पर चलता है। इसमें डुअल सिम की सुविधा है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। यूज़र को इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो सिंगल एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
मोटो जी6 प्ले का ध्यान खींचती है इसकी 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी। यह टर्बोचार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन इंडिगो और गोल्ड रंग वेरिएंट में आया है। इसका वज़न 173 ग्राम है।