मोटोरोला मंगलवार को अपने मोटो जी सीरीज के चौथे जेनरेशन हैंडसेट से पर्दा उठाएगी। नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट में कंपनी मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस लॉन्च करेगी। मोटो जी4 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर होने का अनुमान है और इसका कैमरा सेटअप भी बेहतर होगा। इन स्मार्टफोन को आज दोपहर ढाई बजे लॉन्च किया जाएगा। लाइव अपडेट के लिए आप गैजेट्स 360 से जुड़े रह सकते हैं।
पिछले हफ्ते ही मोटोरोला ने जानकारी दी थी कि नए मोटो हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर
अमेज़न इंडिया पर मिलेंगे। लेनोवो की स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अब तक नए मोटो जी स्मार्टफोन के संबंध में कई टीज़र जारी किए हैं। इनमें बेहतर परफॉर्मेंस, शानदार बैटरी लाइफ और तेजी से काम करने वाले ऑटोफोकस कैमरे के बारे में बताया गया है।
पिछले कुछ दिनों में लीक हुए वीडियो और तस्वीरों के जरिए मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस के बारे में बहुत कुछ पता चला है। हाल ही में मोटो जी4 का एक
प्रेस रेंडर लीक हुआ था। दूसरी तरफ इन दोनों स्मार्टफोन को यूएस एफसीसी द्वारा पास कर दिया गया है। ध्यान रहे कि इनमें से किसी भी जानकारी की आधिकारिक पुष्टि कंपनी द्वारा नहीं की गई है।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो जी4 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। वहीं, मोटो जी4 प्लस में होम बटन में फिंगरप्रिंट सेसर और ज्यादा रिज़ॉल्यूशन वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने का पता चला है।
मोटो जी4 प्लस की तस्वीरें भी लीक हुई थीं। लीक हुई तस्वीर में मोटो जी4 प्लस का व्हाइट कलर वेरिएंट नज़र आ रहा था जिसमें होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होने की उम्मीद है। तस्वीर में इस हैंडसेट के स्पीकर ग्रिल, फ्रंट कैमरा, रियर कैमरा और ऑटोफोकस सेंसर नज़र आ रहे हैं। कंपनी का लोगो प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद है। इसके दो माइक्रोफोन भी नज़र आ रहे हैं जो फिंगरप्रिंट सेंसर और रियर कैमरे के पास मौजूद हैं।