मोटोरोला के अगले मोटो हैंडसेट को मंगलवार को लॉन्च किया जाना है। इससे पहले हैंडसेट से जुड़ी जानकारियों के लीक होने का सिलसिला और तेज हो गया है। अभी कुछ दिन पहले ही मोटो जी4 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम होने का पता चला था। अब इस हैंडसेट का एक रेंडर इमेज सार्वजनिक किया गया है। दूसरी तरफ, कथित मोटो जी4 और जी4 प्लस को फेडरल कम्युनिकेशन्स कमिशन द्वारा पास कर दिया गया है।
दरअसल, मोटो जी के रेंडर इमेज को नामी टिप्सटर इवान ब्लास द्वारा साझा किया गया है। उन्होंने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक
तस्वीर शेयर की थी जिसमें लिखा था, ''Say Hello to your little Bro"। हालांकि, उन्होंने इस ट्वीट के साथ हैंडसेट के नाम के बारे में कुछ भी नहीं बताया जिसे लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि यह तस्वीर मोटो ई के तीसरे जेनरेशन हैंडसेट की है। लेकिन इवान ने रविवार को
एक और ट्वीट करके साफ कर दिया कि साझा की गई तस्वीर मोटो जी की है।
दूसरी तरफ, मोटोरोला के दो फोन एफसीसी द्वारा सर्टिफाई किए गए हैं। इन डिवाइस के मॉडल नंबर एक्सटी1622 और एक्सटी1642 हैं। इसके आधार पर कहा जा रहा है कि ये मोटो जी4 और जी4 प्लस हैंडसेट हो सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल लॉन्च किया गया मोटो जी3 हैंडसेट का मॉडल नंबर एक्सटी1540 था।
हाल ही में
बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर मोटोरोला मोटो जी (4) नाम से एक मोबाइल को लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से पता चला कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस होगा। इसके अलावा हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। गीकबेंच लिस्टिंग से किसी और स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र नहीं किया गया था।