ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने के बाद अब Moto G05 भारत में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपनी वेबसाइट पर अपकमिंग मोटोरोला स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट लाइव की है, जो बताती है कि Moto G05 भारत में 7 जनवरी को लॉन्च हो रहा है। अपकमिंग स्मार्टफोन में MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट मिलता है। ग्लोबल मार्केट में इसे 4GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम फीचर भी मिलता है, जिसके जरिए रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन HD+ डिस्प्ले और 18W चार्जिंग के साथ 5,200mAh से लैस आता है।
Moto G05 की माइक्रोसाइट Flipkart पर
लाइव हो चुकी है। यह कंफर्म करता है कि अपकमिंग मोटोरोला फोन फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा। माइक्रोसाइट बताती है कि G05 को भारत में 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, यह भी कंफर्म किया गया है कि फोन वीगन लेदर बैक पैनल के साथ आएगा, जिसमें चुनने के लिए रेड और ग्रीन कलर ऑप्शन मिलेंगे।
Moto G05 Specifications
स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पहले ही
लॉन्च किया जा चुका है। इसके भारत में भी समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने की उम्मीद है। Moto G05 में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। इसमें कंपनी ने 128GB स्टोरेज वेरिएंट का विकल्प भी दिया है। स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। यह फोन Android 15 पर रन करता है। रैम को वर्चुअली 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
Moto G05 में रियर में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। फोन MediaTek Helio G81-Ultra चिपसेट से लैस है। इसमें 5200mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W चार्जिंज सपोर्ट करती है।
Moto G05 में Dolby Atmos सपोर्ट शामिल है। फोन में IP54 रेटेड बिल्ड है। यह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस आता है। इसका माप 165.67 x 75.98 x 8.17mm और वजन 188.8 ग्राम है।