खबर है कि मोटोरोला ने मैक्सिको में अपने मोटो जी स्मार्टफोन का नया वेरिएंट मोटो जी टर्बो एडिशन लॉन्च किया है। अब तक देखने को मिला है कि कंपनी ने 'टर्बो' नाम का इस्तेमाल ड्रॉयड रेंज के स्मार्टफोन तक सीमित रखा था। यह हैंडसेट 13 नवंबर को मार्केट में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 283 डॉलर है। फिलहाल, इस हैंडसेट को अन्य मार्केट में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन एक डुअल-सिम (माइक्रो-सिम कार्ड) फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग मौजूद है। स्मार्टफोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू दिया गया है और मल्टी-टास्किंग को आसान बनाएगा 2 जीबी का रैम। लॉन्च की खबर गैजेट फ्रीक वेबसाइट द्वारा दी गई है।
मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मोजूद है। स्मार्टफोन में एफ/2.0 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एफ/2.2 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
मोटो जी टर्बो एडिशन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन (2.4 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ 4.0 एलई, 3जी, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। यह हैंडसेट भी आईपी67 सर्टिफाइड है, यानी यह वाटर रेसिसटेंट है। स्मार्टफोन में 2470 एमएएच की बैटरी है और यह मोटोरोला टर्बो पावर क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
(पढ़ें:
मोटोरोला मोटा जी टर्बो एडिशन बनाम मोटोरोला मोटो जी (जेन 3))
स्पेसिफिकेशन को देखकर लगता है कि मोटो जी टर्बो एडिशन कंपनी के सुपरहिट हैंडसेट
मोटो जी (जेन 3) के बेस मॉडल से इनबिल्ट स्टोरेज, प्रोसेसर, रैम और डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन के मामले में बेहतर है। आपको बता दें कि मोटो जी (जेन 3) का बेस मॉडल 5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर, 1 जीबी के रैम और 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।