Moto G 5G (2024) लॉन्च होगा 4GB रैम, Android 14 के साथ! Geekbench पर खुलासा

Moto G 5G (2023) में 6.5 इंच डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन है

Moto G 5G (2024) लॉन्च होगा 4GB रैम, Android 14 के साथ! Geekbench पर खुलासा

Photo Credit: Motorola

Moto G Power 5G में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Moto G 5G (2024) को गीकबेंच पर मदरबोर्ड कोडनेम fogo के साथ देखा गया है।
  • फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU दिया गया है।
  • कंपनी ने इससे पहले 2023 में Moto G 5G (2023) लॉन्च किया था।
विज्ञापन
Motorola की G सीरीज काफी पॉपुलर रही है। कंपनी ने इस सीरीज में वेरिएबल प्राइस रेंज स्मार्टफोन पेश किए हैं जिसमें हाल ही में Moto G34 5G रिलीज किया गया था। अब 2024 में कंपनी इस सीरीज में नया Moto G 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इससे पहले 2023 में Moto G 5G (2023) लॉन्च किया था। यह फोन अब 2024 में उसका अपग्रेडेड मॉडल होगा। फोन को बेंचमार्क वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं फोन में क्या अपग्रेड्स मिलने वाले हैं। 

Moto G 5G (2024) लॉन्च के नजदीक कहा जा सकता है, क्योंकि फोन को बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। Moto G 5G (2024) को गीकबेंच पर मदरबोर्ड कोडनेम fogo के साथ देखा (via) गया है। जाहिर है कि लिस्टिंग फोन के प्रोसेसर परफॉर्मेंस पर बेस्ड है। इसमें प्रोसेसिंग के लिए दो मेन कोर मौजूद हैं जो 2.02 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक किए गए हैं। जबकि अन्य 6 कोर को 1.80 हर्ट्ज पर क्लॉक किया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU दिया गया है। डिवाइस को Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। 

Moto G 5G (2024) के स्पेसिफिकेशंस में यहां रैम का पता चलता है। यह फोन शुरुआती वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ आने वाला है। फोन 2024 रिलीज होगा इसलिए कंपनी एंड्रॉयड वर्जन के साथ समझौता नहीं करने वाली है, तो डिवाइस को एंड्रॉयड 14 के साथ रिलीज किया जाएगा। इसके बेंचमार्क स्कोर्स की बात करें तो फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 842 पॉइंट्स मिले हैं जबकि मल्टीकोर टेस्ट में 1692 पॉइंट्स मिले हैं। इसके अलावा यहां डिवाइस के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। पिछले साल आए Moto G 5G (2023) के स्पेसिफिकेशंस देखें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन कितना अपग्रेड हो सकता है। 

Moto G 5G (2023) में 6.5 इंच डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन है और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। Moto G 5G में ऑक्टाकोर Snapdragon 480+ दिया गया है। इस फोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.50 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 13
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Moto G 5G
हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Ace 6 Pro Max: Apple की चाल चली वनप्लस! Ace 6 Pro Max का रिटेल बॉक्स लीक, होगा धांसू प्रोसेसर ...
  2. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री सिम, स्पेशल बेनिफिट के साथ BSNL लाई बेस्ट प्लान
  3. Google Maps में आ रहा है ऐसा फीचर, जो सफर में खत्म कर देगा सबसे बड़ी टेंशन!
  4. चलती-फिरती कुर्सी: Toyota की 4 पैरों वाली रोबोट चेयर जो बोलने से चलती है और खुद फोल्ड हो जाती है...
  5. Apple खोलेगी 2026 में प्रोडक्ट्स का पिटारा, iPhone 17e, AI Siri, स्मार्ट स्क्रीन, डिस्प्ले स्पीकर भी होगा लॉन्च!
  6. 24GB रैम, 7500mAh बैटरी, 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ REDMAGIC 11 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  7. पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड
  8. EV के मार्केट में बढ़ी MG Motor की बढ़ी हिस्सेदारी, Tata Motors को मिल रही कड़ी टक्कर
  9. Apple के लिए तीसरा सबसे बड़ा मार्केट भारत, iPhone 16 की जोरदार सेल्स
  10. 7,500mAh की बैटरी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुआ Red Magic 11 Pro
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »