Moto E7 Plus स्मार्टफोन को चुपचाप ब्राज़ील में पेश कर दिया गया है, यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है। Motorola ने इच्छुक ग्राहकों के लिए रजिस्ट्रेशन लेना भी शुरू कर दिया है। मोटो ई7 प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले से लैस है। इसमें आपको 5,000 एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिलेगा। मोटो ई7 प्लस फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आपको बता दें, यह नया फोन उसी दिन आधिकारिक किया गया है जिस दिन Moto G9 Plus को लॉन्च किया गया है।
Moto E7 Plus को ब्राज़ील में भले ही आधिकारिक रूप से पेश कर दिया गया हो, लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। यह फोन कंपनी की
वेबसाइट पर 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ स्थित है। इस फोन में एम्बर ब्रोंज और नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है। Motorola Brazil वेबसाइट पर मोटो ई7 प्लस लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले Gadgets 360 टिप्सटर पंचम सिंह द्वारा दी गई है।
Moto E7 Plus specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोटो ई7 प्लस फोन हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट (नैनो) को सपोर्ट करता है, और यह एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 6.5-इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ स्थित है। इसके अलावा, यह फोन और यह 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है, इसके साथ 4 जीबी रैम और Adreno 610 GPU मौजूद है। वहीं, फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें, तो मोटो ई7 प्लस फोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं फोन का सेकेंडरी कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Moto E7 Plus में 5,000 एमएएच की बैटरी, 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, ब्लूटूथ वी5, Wi-Fi 802.11 b/g/n, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन का माप 165.2x75.7x9.2एमएम और वज़न 200 ग्राम है। इसके अलावा फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।