लेनोवो आने वाले महीनों में अपने मोटो ब्रांड के तहत मोटो सी, मोटो सी प्लस, मोटो ई4, मोटो ई4 प्लस और मोटो ज़ेड2 फोर्स स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में, इन स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हुईं थीं। और अब मोटो सी और मोटो सी प्लस को रूस में एक सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जिससे इनके लॉन्च की जुड़ी जानकारी सामने आई है।
इन स्मार्टफोन को रूस की इंपोर्ट एजेंसी वेबसाइट ईएसी पर मॉडल नंबर एक्सटी1750 और एक्सटी1754 नाम से देखा गया। ईएसी सर्टिफिकेशन का मततलब है कि ये स्मार्टफोन कस्टम यूनियन स्टैंडर्ड की जरूरतों के हिसाब से हैं। इसका यह भी मतलब है कि मोटो सी और मोटो सी प्लस दोनों स्मार्टफोन को जल्द ही रूस में लॉन्च किया जा सकता है। इस लिस्टिंग को
एंड्रॉयड सोल ने देखा।मोटो सी और मोटो सी प्लस एंट्री लेवल स्मार्टफोन होंगे जिनकी कीमत मोटो ई सीरीज़ से कम होगी। इन स्मार्टफोन के 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। इसके अलावा
ताज़ा लीक तस्वीरों के मुताबिक इन्हें पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ रिमूवेबल बैक पैनल में उतारा जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्लस वेरिएंट में 4जी सपोर्ट हो सकता है जबकि मोटो सी में 3जी सपोर्ट होगा। इससे पहले आई रिपोर्ट में मोटो सी के 4जी वेरिएंट के साथ एक 3जी वेरिएंट आने का दावा किया गया था।
मोटो सी में एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं। इसमें एक मीडियाटेक एमटी6737एम 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। 5 इंच एफडब्लयूवीजीए (480x854) डिस्प्ले के साथा 2300 एमएएच की बैटरी होगी। फोन में एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जबकि सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
वहीं, मोटो सी प्लस में थोड़ा बड़ा एचडी डिस्पले हो सकता है। फोन में 1 जीबी या 2 जीबी रैम दिया जाएगा। मोटो सी प्लस में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। मोटो सी प्लस में 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी हो सकती है। दोनों स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने की उम्मीद है।