दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में मोबाइल फोन उत्पादन 10 करोड़ के स्तर पर पहुंच गया और प्रमुख कंपनियां देश में विनिर्माण केंद्र स्थापित कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर के दौरान भारत में इलेक्ट्रानिक विनिर्माण में 1.14 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ। करीब 15 नए मोबाइल संयंत्रों की स्थापना हो रही है।’’ प्रसाद ने ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा, ‘‘इससे पहले 2014 में 6.8 करोड़ मोबाइल फोन का विनिर्माण किया था और अब 10 करोड़ विनिर्माण हो रहा है।’’
उन्होंने कहा कि भारत में स्मार्टफोन की बिक्री भी दिसंबर 2015 के अंत तक 10 करोड़ रपये के स्तर पर पहुंच गई थी।
प्रसाद ने कहा, ‘‘शीर्ष भारतीय कंपनियों के अलावा पैनासोनिक, मित्सुबिशी, निडेक, सैमसंग, बॉश, जबील, फ्लेक्स्ट्रानिक्स, कांटीनेंटल समेत सभी प्रमुख कंपनियां भारत में कारोबार कर रही हैं।’’
भारतीय सेल्यूलर संघ के संस्थापक और अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू ने कहा कि मूल्य के लिहाज से देश में चालू वित्त वर्ष के दौरान पिछले साल मुकाबले मोबाइल फोन उत्पादन 95 प्रतिशत बढ़ा है।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने देश में मोबाइल फोन उत्पादन बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। नए निवेश से देश में 30,000 नए रोजगार पैदा हुए हैं और राज्य सरकारों ने ये निवेश आकर्षित करने के लिए रुचि जाहिर की है।’’
प्रसाद ने कहा कि देश में इंटरनेट का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है और मोबाइल फोन के जरिए होने वाले प्रसार को मिलाकर साल भर में 10 करोड़ अधिक बढ़कर 40 करोड़ हो गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘भगवान के आशीर्वाद से मुझे भरोसा है कि इस वृद्धि दर के साथ हम 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेंगे।’’
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: