आने वाले त्योहारी मौसम और नई उत्पादों की लॉन्चिंग के बूते वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में मोबाइल हैंडसेट की बिक्री पहली बार 7.5 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
मार्केट रिसर्च कंपनी साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के मुताबिक वर्तमान वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल 6.59 करोड़ हैंडसेट्स की बिक्री हुई, जिनमें से 56.5 फीसदी फीचर फोन थे।
स्मार्टफोन और फीचर फोन के बाजार में सैमसंग, माइक्रोमैक्स और इंटेक्स अग्रणी रहे। जबकि कार्बन चौथे स्थान पर, रिलायंस का लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन के बाजार में पांचवें स्थान पर रहा।
टेलेकॉम्स के प्रमुख विश्लेषक फैसल कावूसा ने एक बयान जारी कर बताया, "आगे से हमें पहली बार फोन खरीदने वाले उपभोक्ता और मोबाइल फोन के मौजूदा उपयोगकर्ता को फोन कंपनियों द्वारा आकर्षित करने में स्पष्ट सीमा रेखा देखने को मिलेगा।"
इंटेल की फीचर फोन के बाजार में 2 फीसदी हिस्सेदारी देखने को मिली, जबकि पहली तिमाही में यह छठे नंबर की कंपनी थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।