Xiaomi ने मंगलवार को Redmi 8 स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट MIUI 11 अपडेट जारी करने की जानकारी दी। इस अपडेट के ज़रिए स्मार्टफोन की बैटरी और कैमरा परफॉर्मेंस में सुधार होगा। यह अपडेट भारतीय यूज़र्स के लिए अब उपलब्ध हो गया है। अपडेट ओवर-द-एयर रिलीज किया गया है। इसे हर रेडमी 8 डिवाइस तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा। बाकी अपडेट की तरह शाओमी द्वारा इसे भी फेज़ में रिलीज किया जाएगा। कंपनी ने नए MIUI 11 Global Stable ROM V11.0.7.0 के रोलआउट की जानकारी ट्विटर पर दी।
मीयूआई टीम ने
ट्विटर पर ऐलान किया, "
शाओमी के फैन्स के लिए यह अपडेट परफॉर्मेंस चैंपियन को और भी बैटरी कैमरा एक्शन के लिए तैयार करता है।"
कंपनी ने सिर्फ इतना बताया है कि यह अपडेट बैटरी और कैमरा परफॉर्मेंस में सुधार करता है। इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी गई है। अपडेट के साइज़ के बारे में भी नहीं पता है। कंपनी ने बीते महीने ही कुछ यूज़र्स के लिए इस अपडेट को रिलीज किया था। अब हर रेडमी 8 यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अगर आपको अपने
Redmi 8 हैंडसेट में यह अपडेट नहीं मिला है तो आने वाले दिनों में अपडेट मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
बाकी ओवर द एयर अपडेट की तरह आपको अपने ही अपडेट का नोटिफिकेशन फोन पर मिल जाना चाहिए। आप चाहें तो Settings > About phone > Download updates में जाकर इसकी जांच अपडेट मैनुअली कर सकते हैं।
Redmi 8 specifications, features
डुअल-सिम रेडमी 8 में 6.22 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम हैं।
रेडमी 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX363 सेंसर है और इसमें एफ/ 1.8 लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। गौर करने वाली बात है कि इस फोन में इस्तेमाल किया गया प्राइमरी सेंसर मी मिक्स 2एस और पोको एफ1 में भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप एआई पोर्ट्रेट और एआई सीन डिटेक्शन से लैस है।
आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फीचर्स हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक भी है।
Xiaomi ने अपने Redmi 8 में 64 जीबी तक की स्टोरेज दी है। हैंडसेट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
रेडमी 8 में 5,000 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, रिटेल बॉक्स में 10 वॉट का चार्जर दिया गया है।