• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 डुअल सिम और लूमिया 950 एक्सएल डुअल सिम की पहली झलक

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 डुअल सिम और लूमिया 950 एक्सएल डुअल सिम की पहली झलक

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मार्केट में विंडोज 10 मोबाइल पर चलने वाले अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन उतार दिए हैं। लॉन्च के मौके पर कंपनी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 की कीमत 43,699 रुपये है। वहीं, लूमिया 950 एक्सएल डुअल सिम कीमत 49,399 रुपये होगी।

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 डुअल सिम और लूमिया 950 एक्सएल डुअल सिम  की पहली झलक
विज्ञापन
माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मार्केट में विंडोज 10 मोबाइल पर चलने वाले अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन उतार दिए हैं। लॉन्च के मौके पर कंपनी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 डु्अल सिम की कीमत 43,699 रुपये है। वहीं, लूमिया 950 एक्सएल डुअल सिम कीमत 49,399 रुपये होगी। ये स्मार्टफोन 11 दिसंबर को उपलब्ध कराए जाएंगे।

इन स्मार्टफोन से कंपनी को ढेरों उम्मीद हैं। तस्वीरों के जरिए जानें इन हैंडसेट के बारे में।
950 left 950 XL right
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 डु्अल सिम में 5.2 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 564 पीपीआई। यह 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट और 3 जीबी रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।
 
950 XL 3
अब बात माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 एक्सएल डु्अल सिम की। इसमें 5.7 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 518 पीपीआई। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 3 जीबी का रैम। हैंडसेट 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 
 
950 XL
दोनों ही स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, ओआईएस और एफ/1.9 एपरचर वाले लैंस से लैस हैं। इसके अलावा फ्रंट कैमरे 5 मेगापिक्सल के हैं। रियर कैमरे के साथ ट्रिपल-एलईडी आरजीबी फ्लैश मॉड्यूल दिए गए हैं और दोनों ही हैंडसेट में एक अलग कैमरा बटन भी मौजूद रहेगा। यह पहले लूमिया हैंडसेट हैं जो नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 मोबाइल पर चलेंगे। दोनों ही हैंडसेट 'लिक्विड कूल्ड' हैं, हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने फिलहाल इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया।

लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल एडेप्टिव एंटेना टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे। कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से डिवाइस में कनेक्टिविटी की प्रोब्लम नहीं होगी।
 
950 XL
फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (यूएसबी 3.1) मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि डिवाइस में इनबिल्ट फास्ट चार्जिंग मोड मौजूद हैं जिसकी मदद से मात्र 30 मिनट में फोन की बैटरी 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी। दोनों ही फोन रीमूवेबल बैटरी और बिल्ट-इन वायरलेस चार्जिंग के साथ आएंगे।
 
950 left 950 XL right
जहां तक सॉफ्टवेयर का सवाल है तो लूमिया 950 और 950 एक्सएल विंडोज हैलो बायोमैट्रिक सिस्टम के साथ आएंगे जो चेहरे को पहचान कर डिवाइस को अनलॉक कर देंगे। सबसे अहम फ़ीचर है कॉन्टिनम। माइक्रोसॉफ्ट डिस्प्ले डॉक का इस्तेमाल करके, जो एचडीएमआई और डिसप्ले पोर्ट और तीन यूएसबीपोर्ट के साथ आता है, आप अपने फोन को सिस्टम से कनेक्ट कर पाएंगे। इसके बाद अपने मोबाइल का इस्तेमाल कंप्यूटर से कर पाएंगे।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony Xperia 1 VI स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 12GB रैम, 5000mAh बैटरी, 4 कैमरे, कीमत चौंका देगी!
  2. HTC की भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, Qualcomm का हो सकता है प्रोसेसर
  3. Oppo Reno 12 सीरीज होगी 23 मई को लॉन्‍च, मिलेंगे कई जबरदस्‍त फीचर, जानें
  4. Huawei Vision Smart Screen 4 टीवी 65,75,86 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, AI फीचर्स के साथ जानें कीमत
  5. सूर्य में अबतक का सबसे बड़ा विस्‍फोट! पृथ्‍वी पर मंडराया यह खतरा, जानें
  6. Apple का 2027 तक का प्लान लीक, 2025 में iPhone SE 4, 2026 में आएगा फोल्डेबल iPhone, जानें
  7. 120W चार्जिंग और तगड़े प्रोसेसर के साथ 20 मई को लॉन्‍च होगा iQOO Neo 9S Pro
  8. बाल-बाल बचे! पृथ्‍वी के बहुत करीब आया एक एस्‍टरॉयड, 2 दिन पहले हुई थी खोज
  9. Realme GT 6T होगा Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट वाला भारत का पहला फोन, 22 मई को है लॉन्च
  10. 840KM रेंज के साथ BYD Shark पिकअप ट्रक पेश, 160 किमी है टॉप स्पीड
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »