विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के चार तरीके

विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के चार तरीके
ख़ास बातें
  • ये तरीके विंडोज एक्सपी या ओएस के नए वर्ज़न के साथ ही काम करेंगे
  • आप चाहें तो किसी खास हिस्से का भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं
  • आप किसी खास ऐप या विंडो का भी स्क्रीनशॉट ले पाएंगे
विज्ञापन
हर प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट लेना बेहद ही आसान काम है। विंडोज के बारे में हर कोई जानता है कि कीबोर्ड में सिर्फ Prt Sc (प्रिंट स्क्रीन) बटन को दबाने से आप पूरे स्क्रीन को कैपचर कर सकते हैं। हमने जब मैकबुक एयर इस्तेमाल करना शुरू किया तो तुरंत ही जान गए कि cmd + shift + 3 को दबाकर पूरे स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना संभव है। अगर चुनिंदा हिस्से का स्क्रीनशॉट चाहिए तो cmd + shift + 4 कमांड देना पड़ेगा।

हम विंडोज का इस्तेमाल दशकों से कर रहे हैं और अब भी मन में सवाल उठता है कि माइक्रोसॉफ्ट के प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा ही शॉर्टकट क्यों नहीं है। पहले पूरे स्क्रीन को कैपचर करना, फिर उसे माइक्रोसॉफ्ट पेंट ऐप में पेस्ट करना। कहीं से भी यह प्रक्रिया सुगम नहीं लगती। इसके बाद हमने स्क्रीनशॉट लेने के और तरीके के बारे में खोजबीन शुरू की। क्या आपको पता है कि विंडोज डिवाइस पर स्क्रीनशॉट लेने कई बेहतर तरीके हैं। ध्यान रहे कि यह तरीका विंडोज एक्सपी या ओएस के नए वर्ज़न के साथ ही काम करेंगे। स्निपिंग टूल को छोड़कर जो सिर्फ विंडोज विसटा के लिए पेश किया गया था।

1. पूरे स्क्रीन के स्क्रीनशॉट को फाइल पर सेव करने का तरीका
विंडोज पर पूरे स्क्रीन के स्क्रीनशॉट को सीधे फाइल में स्टोर ऐसे करें:

1. विंडोज बटन के बाद प्रिंट स्क्रीन को दबाएं। ऐसे करने के बाद स्क्रीनशॉट आपके कंप्यूटर के पिक्चर्स लाइब्रेरी में स्टोर हो जाएगा।

2. स्क्रीनशॉट खोजने के लिए एक्सप्लोरर को लॉन्च करें। इसके बाद बायें वाले हिस्से में पिक्चर्स पर क्लिक करें। अब स्क्रीनशॉट फोल्डर को खोलें, यहां पर आपको स्क्रीनशॉट मिल जाएंगे।

2. स्क्रीनशॉट को क्लिपबोर्ड पर सेव करने का तरीका
आसानी से स्क्रीनशॉट लेने के लिए इस तरीके को अपनाएं:

1. प्रिंट स्क्रीन को दबाएं। यह स्क्रीन को क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर लेता है।
2. अब एमस पेंट, वर्ड या किसी ऐसे ऐप को खोलें जो इमेज को हैंडल कर सकता है।
3. अब Ctrl + v को दबाएं। इसके बाद ऐप पर स्क्रीनशॉट को पेस्ट कर दें।
4. अब आप इस फाइल को अपनी पसंद की जगह पर स्टोर कर सकेंगे।

3. ओपन विंडोज का स्क्रीनशॉट लेने का तरीका
अगर आप किसी ऐप, या विंडो का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो इस तरीके को अपनाएं।

1. जिस ऐप का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे खोलें। सुनिश्चित करें कि वह ऐप बैकग्राउंट नहीं फोरग्राउंड में है, यानी उस ऐप का पेज दिख रहा है।
2. अब alt + Print Screen को दबाएं।
3. अब एमएस पेंट या अपनी पसंद के किसी भी ऐप खोलें।
4. ctrl + v को दबाएं।
5. ऐसा करने के बाद ओपन विंडो का स्क्रीनशॉट पेंट में स्टोर हो जाएगा।
इसके बाद आप स्क्रीनशॉट को अपनी पसंद के किसी भी जगह पर स्टोर कर सकेंगे।

4. स्क्रीन के एक हिस्से का स्क्रीनशॉट लेने का तरीका
यहां पर आपको विंडोज स्निपिंग टूल को इस्तेमाल में लाना होगा। स्क्रीन के किसी खास हिस्से का स्क्रीनशॉट लेने के लिए यह करें:

1. स्निपिंग टूल को खोलें। यह आपको menu > All programs > Accessories में मिल जाएगा। आप चाहें तो स्टार्ट मेन्यू को खोलकर सर्च बॉक्स में ऐप का नाम टाइप करके इसे खोज सकते हैं।
2. अब न्यू के बगल में बने डाउन एरो को क्लिक करें।
3. इसके बाद रेकटैंगुलर स्निप या फ्री-फॉर्म स्निप को चुनें। रेकटैंगुलर स्निप से आप आयताकार स्क्रीनशॉट ले सकेंगे। वहीं, फ्री-फॉर्म स्निप की मदद आप स्क्रीन पर कोई भी आकार बना सकते हैं। और उसके बाद उसी खास हिस्से का स्क्रीनशॉट ले पाएंगे।
4. ऐसे करने के बाद आप आप स्निपिंग टूल की मदद से स्क्रीनशॉट को पर्सनल कंप्यूटर के किसी भी हिस्से में स्टोर कर सकेंगे।

मज़ेदार बात यह है कि आखिरी तरीके से आप स्क्रीन के एक निर्धारित हिस्से का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इससे आप पूरी प्रक्रिया में बहुत समय बचा सकेंगे।

इस तरह से आप विंडोज पर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Microsoft, Microsoft Windows, Screenshot
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. वैज्ञानिकों ने तैयार किया स्किन जैसी हीलिंग पावर वाला हाइड्रोजेल, 4 घंटे में ठीक करेगा 90% चोट!
  2. Xiaomi Water Ion Hair Dryer: 1 मिनट में बाल सुखा सकता है नया शाओमी ड्रायर, जानें कीमत
  3. Nothing Phone (3a) vs Phone (2a): ज्यादा कीमत में कितना बेहतर हुआ Nothing Phone 3a? जानें यहां
  4. Google Pixel 9a के लॉन्च से पहले वीडियो हुआ लीक, फ्लैट डिजाइन के साथ ऐसा दिख रहा फोन!
  5. iPhone 16e vs iPhone 14: कौन सा फोन है बेस्ट वैल्यू फॉर मनी?
  6. Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 180 Km की रेंज
  7. Oppo की Find X8s के लॉन्च की तैयारी, 5,700mAh की हो सकती है बैटरी
  8. Jaguar Land Rover ने भारत में EV बनाने की योजना छोड़ी, Tata की प्रीमियम EVs को भी लगेगा झटका!
  9. Vivo X200 Ultra के लॉन्च से पहले फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानें सबकुछ
  10. Poco F7 सीरीज की लॉन्च तारीख हुई लीक, जानें क्या कुछ होगा खास
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »