माइक्रोमैक्स के यू ब्रांड ने पिछले कुछ दिनों में अपने हाई-एंड यूटोपिया स्मार्टफोन के टीज़र जारी किए। हालांकि, अब एक बेचमार्क लिस्टिंग लीक हुई है जो इस ओर इशारा करती है कि कंपनी एक और हैंडसेट
यू यूफोरिया (यू6000) पर काम कर रही है। इसे मार्केट में उपलब्ध यू यूफोरिया स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्ज़न माना जा रहा है।
जीएफएक्सबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, यू यूफोरिया (यू6000) पिछले वर्ज़न की तुलना में ज्यादा अपग्रेडेड होगा। हैंडसेट में 4.6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6753) प्रोसेसर, 3 जीबी का रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नए यू यूफोरिया हैंडसेट को लॉन्च करने की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। गौरतलब है कि हैंडसेट की कीमत में
अक्टूबर में 500 रुपये की कटौती की गई थी और यह मार्केट में 6,499 रुपये में उपलब्ध है। अब यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप से भी लैस आता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यू यूफोरिया में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है और इसपर थर्ड जेनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम और एड्रेनो 306 जीपीयू मौजूद है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।
डुअल-सिम स्मार्टफोन यूफोरिया में 4जी एलटीई सपोर्ट मौजूद है और यह एफ/2.2 लेंस व एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है। स्मार्टफोन में एफ/2.0 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए मौजूद है 2230 एमएएच की बैटरी।