हैंडसेट बनाने वाली कंपनी माइ्रकोमैक्स त्योहारी सीजन से पहले चार नये 4जी स्मार्टफोन पेश करेगी। माइक्रोमैक्स की योजना एलटीई तकनीक आधारित स्मार्टफोन की बढ़ती मांग का फायदा उठाने का है। इन नये स्मार्टफोन की कीमत 100 डालर से कम (करीब 5,700 रुपये) होगी।
माइ्रकोमैक्स के सह संस्थापक विकास जैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपने सभी चार नये स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग एप डुओ को प्रीलोड करने के लिए गूगल से भागीदारी की है।
जैन ने कहा कि वीडियो कॉलिंग भले ही बहुत ही शहरी ‘परिघटना’ समझा जा रहा हो लेकिन माइ्रकोमक्स इसे इतर बाजारों में भी पहुंचाने की कोशिश करेगी।
उन्होंने कहा कि यह वीडियो सीरीज लोगों को डुओ ऐप का इस्तेमाल करने का मौका देगी। बता दें कि भारत में रिलायंस जियो सर्विस लॉन्च होने के बाद 4जी स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।