Micromax जल्द ही अपनी IN सीरीज़ में नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें, इस सीरीज़ में Micromax In Note 1, Micromax In 1 और Micromax In 1B स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही इस सीरीज़ में Micromax ln 2b और Micromax ln 2c नाम स्मार्टफोन को लेकर आने वाली है, जो कि कथित तौर पर गीकबेंच लिस्टिंग पर लिस्ट हो चुके हैं। जी हां, गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए इन स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी हासिल हुई है।
Gizmochina की
रिपोर्ट के मुताबिक, Micromax ln 2b और Micromax ln 2c स्मार्टफोन गीकबेंच साइट पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के अनुसार, माइक्रोमैक्स इन 2बी और माइक्रोमैक्स इन 2सी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक देंगे। दोनों ही फोन में Unisoc T-610 प्रोसेसर से लैस होंगे, जिसके साथ 4 जीबी रैम दी जाएगी। कथित गीकबेंच लिस्टिंग में माइक्रोमैक्स इन 2बी फोन का सिंगल कोर स्कोर 350 और मल्टी-कोर स्कोर 1204 है। वहीं, दूसरी ओर माइक्रोमैक्स इन 2सी फोन का सिंगल कोर स्कोर 248और मल्टी-कोर स्कोर 1233 है।
माइक्रोमैक्स के आगामी दो फोन 5जी सपोर्ट के साथ नहीं पेश किए जाएंगे, क्योंकि Unisoc प्रोसेसर फिलहाल 4जी मॉडम को ही सपोर्ट करता है।
आपको बता दें, Micromax ने पिछले साल नवंबर महीने में लम्बे समय बाद स्मार्टफोन मार्केट में वापसी की थी, वापसी के साथ कंपनी ने
Micromax In Note 1 और
Micromax In 1B स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था।
संभावना है कि कंपनी आगामी दो स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।