Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन कंपनी की IN सीरीज़ का आगामी स्मार्टफोन हो सकता है, जिसका इशारा लेटेस्ट गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए मिला है। बता दें कंपनी ने IN सीरीज़ मार्च महीने में शुरू की थी, जिसके तहत कंपनी अब-तक Micromax In Note 1, Micromax In 1 और Micromax In 1B स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इस कड़ी में अटकले लगाई जा सकती है कि आगामी स्मार्टफोन Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि, लेटेस्ट गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के मोनिकर की पुष्टि नहीं होती है।
गीकबेंच
लिस्टिंग में Micromax फोन मॉडल नंबर Micromax E7446 के साथ लिस्ट है। हालांकि, इस लिस्टिंग में फोन के मोनिकर की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह Micromax IN Note 2 फोन हो सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आई है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन Android 11 पर काम करेग। साथ ही फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2GHz होगी। इसके साथ ही फोन में 4 जीबी रैम मिलेगी।
लिस्टिंग में फोन का सिंगल कोर स्कोर 500 है और मल्टी-कोर स्कोर 1,546 है।
आपको बता दें, कंपनी 30 जुलाई को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है। माना जा रहा है कि इस इवेंट के दौरान इस नए फोन को लॉन्च किया जा सकता है।
Gizmochina की रिपोर्ट में
लीक्स का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि आगामी इन 2 फोन में 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा, और सेल्फी के लिए इसमें वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद होगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।