माइक्रोमैक्स ने बजट स्मार्टफोन कैनवस ब्लेज़ 4जी को लॉन्च किया है। नए हैंडसेट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्धता और कीमत की जानकारी के साथ लिस्ट किया गया है।
माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज़ 4जी (क्यू400) को एक थर्ड-पार्टी वेबसाइट पर 6,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
(पढ़ें:
माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज़ 4जी बनाम मोटोरोला मोटो ई (जेन 2) 4जी बनाम शाओमी रेडमी 2)
इस डुअल-सिम डिवाइस में भारत में इस्तेमाल होने वाले 4जी बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज़ 4जी क्यू400 स्मार्टफोन में 4.5 इंच का एफडबल्यूवीजीए आईपीएस (854 x 480 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज़ 4जी में 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
4जी एलटीई के अलावा डिवाइस में 3जी(एचएसपीए+), वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, यह 220 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी और 6 घंटे तक का टॉक-टाइम। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्राक्सिमिटी सेंसर मौजूद होगा।
इस प्राइस रेंज में माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज़ 4जी की टक्कर मोटोरोला
मोटो ई (जेन 2) 4जी और
शाओमी रेडमी 2 से होगी।
आपको बता दें कि माइक्रोमैक्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में
माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2 को 3,999 रुपये में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस हैंडसेट को 'इंडिया का 3जी फोन' करार दिया था।