48MP कैमरे वाला Mi 11X और 75इंच Mi QLED TV की सेल आज दोपहर 12 बजे, जानें कीमत

Mi 11X और Mi QLED TV 75 की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रही है। मंगलवार 27 अप्रैल यानि आज से आप इन दोनों डिवाइसेज को कंपनी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे।

48MP कैमरे वाला Mi 11X और 75इंच Mi QLED TV की सेल आज दोपहर 12 बजे, जानें कीमत

Mi 11X की कीमत 29,999 रुपये से शुरू है जबकि Mi QLED TV 75 की कीमत 1,19,999 रुपये है।

ख़ास बातें
  • Mi.com पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगी दोनों डिवाइसेज
  • Mi 11X के 6जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है
  • Mi QLED TV 75 की कीमत 1,19,999 रुपये है
विज्ञापन
Mi 11X और Mi QLED TV 75 की सेल आज से शुरू होने जा रही है। मंगलवार 27 अप्रैल यानि आज से आप इन दोनों डिवाइसेज को कंपनी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे। Mi 11X में 6.67 इंच की फुलएचडीप्लस (1,080x2,400 pixels) की E4 AMOLED डिस्पले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 870 SoC है। वहीं इसका स्मार्टटीवी Android TV 10 पर चलता है। इसमें stock Android TV इंटरफेस के साथ साथ शाओमी का PatchWall यूजर इंटरफेस का भी सपोर्ट है।

Mi 11X, Mi QLED TV 75 price in India, availability

Mi 11X स्मार्टफोन के 6जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि इसके 8जीबी + 128जीबी मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है। यह सेलेस्टिअल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रॉस्टी व्हाइट कलर ऑप्शन्स में आज दोपहर 12 बजे से Mi.com पर उपलब्ध होगा। इसके स्मार्टटीवी की बात करें तो Mi QLED TV 75 की कीमत 1,19,999 रुपये है। यह भी आज दोपहर 12 बजे से ग्रे कलर वेरिएंट के साथ Mi.com पर उपलब्ध होगा। शाओमी ने इन दोनों डिवाइसेज को पिछले सप्ताह में लॉन्च किया था।

Mi 11X specifications

Mi 11X में 6.67 इंच की फुलएचडीप्लस (1,080x2,400 pixels) की E4 AMOLED डिस्पले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी है। SGS Eye Care प्रमाणिकता और 92.61 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। यह Qualcomm Snapdragon 870 SoC से लैस है और Adreno 650 GPU भी है। यह 8जीबी तक की LPDDR5 रैम और 128जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

कैमरा क्षेत्र में फोन के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और उसमें Sony IMX582 लेंस प्रयोग किया गया है। इसका अपर्चर  f/1.79  है और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) भी है। मेन सेंसर के साथ अल्ट्रा वाइड लेंस भी है जिसका अपर्चर f/2.2 है और यह 119 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू (FoV)  देता है। तीसरे कैमरे के तौर पर इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है जिसका अपर्चर f/2.45 है। फ्रंट साइड में फोन के अंदर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसमें f/2.45 लेंस है। यह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिये दिया गया है।

Mi 11X में कनेक्टिविटी के लिए 5जी के साथ साथ ड्यूल बैंड वाई-फाई, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, GPS, AGPS, NavIC सपोर्ट और USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है। फोन में 4,520mAh की बैटरी है और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ ही इसमें 2.5W की वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर है। साउंड के लिए फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ ड्यूल स्पीकर हैं।

Mi QLED TV 75 specifications

Mi QLED TV 75 में 75 इंच की QLED स्क्रीन है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 97 प्रतिशत है जबकि पीक रिफ्रेश रेट 120Hz का है। टीवी में Dolby Vision, HDR10+, HDR10, और HLG का भी सपोर्ट है। साउंट आउटपुट के लिए इस स्मार्टटीवी में 30W के स्पीकर दिए गए हैं जो Dolby Audio और DTS-HD को सपोर्ट करते हैं। स्पीकर सिस्टम में दो ट्विटर, दो फुल रेंज ड्राइवर और दो वूफर हैं। यह टीवी Android TV 10 पर चलता है और स्टॉक एंड्रॉयड टीवी यूजर इंटरफेस के साथ साथ यह शाओमी के पैचवॉल यूजर इंटरफेस को भी सपोर्ट करता है।

प्रदर्शन क्षमता की बात करें तो Mi QLED TV 75 में क्वाड कोर 64bit A55 प्रोसेसर है जो कि 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। इनबिल्ट क्रोमकास्ट होने के साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट भी है। यह आने वाले दिनों में सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद Alexa वॉयस असिस्टेंट के साथ भी काम करेगा। इसके अलावा टीवी में गेमिंग कन्सॉल के साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए HDMI 2.1 और ऑटो लो-लेटेंसी मोड (ALLM) जैसे फीचर भी हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony ने की 20 अरब इमेज सेंसर्स की बिक्री, स्मार्टफोन कैमरा ने बढ़ाई डिमांड
  2. रोबोट समझेंगे आपके जज्बात! इस नई तकनीक से वैज्ञानिक कर रहे दावा
  3. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  4. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  5. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  6. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  7. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
  8. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  9. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  10. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »