Mi 11 Ultra स्मार्टफोन भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसका ऑलवेज़-ऑन सेकेंडरी डिस्प्ले है जो कि फोन के पिछले हिस्से पर स्थित है। इसके अलावा, फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच की वायर्ड व वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 120एक्स डिजिटल ज़ूम सपोर्ट और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन मौजूद है। Amazon ने कंफर्म कर दिया है कि मी 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च के बाद इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Mi 11 Ultra price in India (expected), availability
Amazon India ने
Mi 11 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को समर्पित एक पेज
लाइव किया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन करना भी शुरू कर दिए है, फिलहाल आपको वेबसाइट पर ‘Notify Me' का बटन नज़र आएगा। इससे पुष्टि होती है कि फोन लॉन्च के बाद इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा। बता दें, मी 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन को भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
हाल ही में सामने आई
लीक के अनुसार, मी 11 अल्ट्रा फोन की कीमत भारत में 70,000 रुपये से ज्यादा होगी। जिसके साथ यह कंपनी का सबसे महंगा प्राइस टैग वाला स्मार्टफोन बन जाएगा, जिसे Xiaomi जुलाई 2014 में भारत में एंट्री के बाद किसी फोन पर लगाने जा रही है।
Mi 11 Ultra specifications
इस स्मार्टफोन को चीन में फ्लैगशिप-स्तर के स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च कर दिया गया। फोन में 6.81-इंच का 2K WQHD+ (3,200× 1,440 पिक्सल) ई4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 551पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में HDR10+ और Dolby Vision के साथ DisplayMate की A+ रेटिंग दी गई है। फोन में इसके अलावा 1.1 इंच (126x294 पिक्सल) एमोलेड सेकेंडरी टच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑलवेज़ ऑन मोड व 450 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस दी गई है। मी 11 अल्ट्रा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस आता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 67वॉट वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। मी 11 सीरीज़ का टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस बिल्ड से लैस है।