मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशन

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 19 फरवरी 2016 14:16 IST
मेज़ु और कनॉनिकल ने एक बार फिर साथ मिलकर अब अपना दूसरा उबंतू स्मार्टफोन मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन को एमडब्ल्यूसी 2016 से पहले ही लॉन्च कर दिया है. कनॉनिकल के मुताबिक, स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी ट्रेड शो एमडब्ल्यूसी 2016 में दी जाएगी. ट्रेड शो से ही इस ऑर्डर का प्री-ऑर्डर भी शुरू हो जाएगा.

कनॉनिकल और मेज़ु इससे पहले मेज़ु एमएक्स4 उबंतू एडिशन के लिए साथ आ चुके हैं. मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन सितंबर में लॉन्च हुए मेज़ु प्रो5 स्मार्टफोन की तरह ही है लेकिन प्रो5 उबंतू एडिशन जहां उबंतू ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है वहीं मेज़ु प्रो5 में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया था.

मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन में पूरी तरह मेटल बॉडी का बना है और यह लगभग पहले लॉन्च हो चुके मेज़ु हैंडसेट जैसा ही है. इस स्मार्टफोन में एक होम बटन है.  कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में फीचर पहले से ज्यादा आकर्षक हैं.

इस हैंडसेट में 080x1920 पिक्सल का रीट्यून्ड डेल्टा कलर एमोलेड 5.7 इंच डिस्प्ले है. प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. डिस्प्ले में 387पीपीआई पिक्सल डेनसिटी है. मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन में सैमसंग एक्सायनस 7420 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (क्वाड-कोर 2.1 गीगाहर्ट्ज़ कॉर्टेक्स-ए57+क्वाड-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज़ कॉर्टेक्स-ए53) है. फोन में 3 जीबी का एलपीडीडीआर4 रैम है. इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. एसडी कार्ड को दूसरी सिम की जगह भी लगाया जा सकता है.


मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन में सोनी आईएमएक्स 230 सीएमओएस सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-टोन फ्लैश से लैस 21.16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. रियर कैमरे में ब्लू ग्लास फिल्टर, बर्स्ट मोड, पैनोरमा और ऑटोफोकस, लेजर फोकसिंग के साथ फेस डिटेक्शन जैसे फीचर भी मौजूद हैं. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

हालांकि उबंतू द्वारा जारी ब्लॉग पोस्ट में स्मार्टफोन की बैटरी से जुड़ी जानकारी का कोई जिक्र नहीं है लेकिन संभावना है कि फोन में 3050 एमएएच की बैटरी हो सकती है. मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन के दूसरे फीचर एंड्रॉयड वेरिएंट की तरह ही हैं. मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन का एक और खास फीटर इसका टाइप-सी यूएसबी पोर्ट है. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x78x7.5 मिलीमीटर है और इसका वजन 168 ग्राम है.
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Bharat Taxi दिल्ली में 1 जनवरी से हो रही शुरू, Ola और Uber को देगी टक्कर, नागरिकों को मिलेंगे ऐसे लाभ
  2. 15000 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, ये है पूरी डील
  3. घर में बेकार पड़ा है पुराना फोन? चंद स्टेप्स में उसे बनाएं सिक्योरिटी कैमरा, देखें फुल गाइड
  4. OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत
  5. Realme 16 Pro+ लॉन्च होगा 24GB रैम, 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Bharat Taxi दिल्ली में 1 जनवरी से हो रही शुरू, Ola और Uber को देगी टक्कर, नागरिकों को मिलेंगे ऐसे लाभ
  2. Amazon Pay में UPI पेमेंट अब बिना PIN, उंगली या चेहरे से झट होगी पेमेंट, ऐसे करें इस्तेमाल
  3. Tesla ने गुरूग्राम में खोला पहला सुपरचार्जर स्टेशन, 250 Kw की पीक स्पीड
  4. स्मार्टफोन की शिपमेंट्स में हो सकती है गिरावट, कंपोनेंट्स की बढ़ी कॉस्ट
  5. OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत
  6. OnePlus Pad Go 2 Launched in India: वनप्लस लाया 10050mAh बैटरी, 12.1 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट, जानें कीमत
  7. Honor Power 2 में मिल सकती है 10,080mAh की जंबो बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  8. 250W पावर वाला पार्टी स्पीकर! Portronics Iron Beats 5 Prime लॉन्च, RGB लाइटिंग जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  9. Realme 16 Pro+ लॉन्च होगा 24GB रैम, 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ!
  10. Xiaomi 17 Ultra जल्द होगा लॉन्च, US FCC और IMEI पर लिस्टिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.