चीनी स्मार्टफोन निर्माता मेज़ू ने भारत में अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन एम3एस भारत में लॉन्च कर दिया है। मेज़ू एम3एस के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत क्रमशः 7,999 रुपये और 9,299 रुपये है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील के जरिए बेचा जाएगा। एम3एस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
मेज़ू एम3एस को सबसे पहले जून में चीन में
लॉन्च किया गया था। इस फोन में 5 इंच एचडी (1280x720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का स्क्रीन है जो 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक ऑक्टा-कोर ए53 प्रोसेसर पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली टी860 जीपीयू दिया गया है। मेज़ू एम3एस दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। यह फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम व 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन में दूसरे सिम स्लॉट की जगह माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर फ्लाइम ओएस 5.1 स्किन दी गई है। मेज़ू का यह स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है।
बात करें कैमरे की तो मेज़ू के इस फोन में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस), अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। मेज़ू एम3एस स्मार्टफोन में 3020 एमएएच बैटरी है। होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।
मेज़ू ए3एस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 141.9x69.9x8.3 मिलीमीटर और वजन 138 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस/ग्लोनास सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा ग्रेविटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर भी है।