चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेज़ू ने भारत में अपना बजट 4जी स्मार्टफोन एम2 लॉन्च कर दिया है।
मेज़ू एम2 की कीमत है 6,999 रुपये और यह ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर फ्लैश सेल मॉडल के जरिए बेचा जाएगा। हैंडसेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और सोमवार को पहली फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी।
सबसे पहले जुलाई महीने में
चीन में लॉन्च किए गए मेज़ू एम2 स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी है और यह कंपनी के कस्टम रोम फ्लाइम 4.5 पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसपर एजीसी ड्रेगनट्रेल प्रोटेक्टिव ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ आएगा। डिवाइस में ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू मौजूद होगा।
(पढ़ें:
मेज़ू एम2 बनाम मेज़ू एम1)
मेज़ू एम2 में एफ/2.2 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्टिव लेंस ग्लास और एलईडी फ्लैश से भी लैस है। स्मार्टफोन में एफ/2.0 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में मौजूद दूसरे सिम कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर किया जा सकता है
(पढ़ें:
मेज़ू एम2 बनाम यू यूफोरिया)
कनेक्टिविटी की बात करें तो मेज़ू एम2 में 4जी एलटीई, जीपीएस, ए-जीपीएस, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ 4.0 के लिए सपोर्ट मौजूद है। 140.1x68.9x8.7 मिलीमीटर डाइमेंशन वाले इस स्मार्टफोन का वज़न 131 ग्राम है। हैंडसेट को पावर देने के लिए सोनी द्वारा बनाए 2500 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के मुताबिक, बैटरी 2जी नेटवर्क पर 23 घंटे तक का टॉक टाइम, 4जी पर 10 घंटे तक इंटरनेट ब्राउज़िंग और 680 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।