चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेज़ू (Meizu) ने भारत में
एम2 नोट (m2 note) लॉन्च किया है।
मेज़ू एम2 नोट (Meizu m2 note) स्मार्टफोन मेज़ू एम1 नोट (Meizu m1 note) का अपग्रेडेड वर्ज़न है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया (Amazon) की वेबसाइट पर 9,999 रुपये में मिलेगा। हैंडसेट की बिक्री 10 अगस्त से शुरू होगी। कंपनी ने लॉन्च की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी।
इस हैंडसेट को सबसे पहले चीन में जून महीने में लॉन्च किया गया था।
m2 note में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) शार्प IGZO डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) 403ppi है। Meizu m1 note की तरह m2 note में 1.3GHz octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि m2 note अपग्रेडेड चिपसेट MediaTek MT6753 के साथ आएगा, जबकि m1 note में MediaTek MT6752 मौजूद था।
(यह भी देखें:
Meizu m2 note बनाम Meizu m1 note)
हैंडसेट में 2GB का रैम (RAM) है। स्मार्टफोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक के) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट (SIM 1) मौजूद है जो माइक्रोएसडी स्लॉट का भी काम कर सकता है।
m2 note स्मार्टफोन Flyme OS (version 4) पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) पर बेस्ड है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसके साथ फाइव-एलिमेंट f/2.2 लेंस, ब्लू ग्लास IR फिल्टर और डुअल-एलईडी फ्लैश मौजूद है। इसके अलावा हैंडसेट में 69 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। फिलहाल कंपनी ने इस हैंडसेट में भारत में इस्तेमाल हो रहे 4G बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
(यह भी देखें:
Meizu m2 note बनाम Lenovo K3 Note बनाम Xiaomi Redmi Note 4G)
इस प्राइस रेंज में Meizu के नए m2 note की टक्कर
लेनेवो के3 नोट (Lenovo K3 Note) और
शाओमी रेडमी नोट 4G (Xiaomi Redmi Note 4G) से होगी। दोनों ही स्मार्टफोन 10,000 रुपये के प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं।
फोन का डाइमेंशन 150.9x75.2x8.7mm है और वज़न 149 ग्राम। Meizu m2 note में 3100mAh की बैटरी है, जबकि m1 note में 3140mAh की। यह स्मार्टफोन ग्रे, ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।