Meizu 6T को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट हैं और इसे ब्लैक, गोल्ड और रेड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। यह पतले बॉर्डर वाले डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। चीनी मार्केट में
Meizu 6T की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,500 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। हैंडसेट के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,600 रुपये) है। वहीं, सबसे पावरफुल वेरिएंट 1099 चीनी युआन (करीब 11,600 रुपये) में मिलेगा जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि भारत में इस हैंडसेट को लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
Meizu 6T स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) मेज़ू 6टी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित फ्लाइम ओएस 6.2 पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। आपको 4 जीबी तक रैम मिलेगा। डुअल रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स278 आरजीबी सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इस सेंसर का अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है, यह एफ/2.0 अपर्चर वाला है। स्मार्टफोन में फेस एई तकनीक और आर्कसॉफ्ट ब्यूटी लॉगरिदम है।
Meizu ने स्टोरेज के लिए दो विकल्प दिए हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट मौज़ूद है। एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, ग्रेविटी सेंसर और जायरोस्कोप फोन का हिस्सा हैं। इसके अलावा रियर हिस्से पर एमटच फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन की बैटरी 3300 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 152.3x73x8.4 मिलीमीटर और वज़न 145 ग्राम।