Meizu ने चीनी मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Meizu 16X और Meizu X8 लॉन्च किए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, डुअल रियर कैमरा सेटअप, 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फ्लाइम ओएस के साथ आते हैं। मेज़ू एक्स8 हैंडसेट में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है, जबकि मेज़ू 16एक्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। दूसरी तरफ, Meizu 16X में कोई डिस्प्ले नॉच नहीं है और Meizu X8 में iPhone X जैसा डिस्प्ले नॉच है।
Meizu 16X, X8 की कीमत और उपलब्धता
मेज़ू 16एक्स के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,098 चीनी युआन (करीब 22,200 रुपये) है, जबकि 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,398 चीनी युआन (करीब 25,400 रुपये) में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन को ब्लैक, गोल्ड और व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Meizu X8 के तीन वेरिएंट हैं। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,598 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) में मिलेगा। 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,798 चीनी युआन (करीब 19,100 रुपये) और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 1,998 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) में मिलेगा। इसे ब्लैक, ब्लू और व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Meizu 16X, X8 स्पेसिफिकेशन
दोनों फोन में Meizu 16X ज़्यादा प्रीमियम है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित फ्लाइम ओएस पर चलेगा। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच है। इस डिवाइस में टॉप और बॉटम में बेज़ल मौज़ूद है। इसमें कोई फिज़िकल बटन नहीं है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू और 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी।
Meizu 16X में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह वाइड एंगल लेंस, एफ/1.8 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, पीडीएएफ और लेज़र ऑटो फोकस के साथ आता है। जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.6 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौज़ूद है। यह एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, मेज़ू 16एक्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 3100 एमएएच की है जो एमचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस + ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। Meizu 16X का डाइमेंशन 151x73.5x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 154 ग्राम।
Meizu X8 में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2220 पिक्सल) डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 401 पिक्सल प्रति इंच है। इसका एक 4 जीबी रैम वेरिेएंट भी है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही लेंस डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। मेज़ू एक्स8 में फिंगरप्रिंट सेंसर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे मौज़ूद है। इसकी बैटरी 3210 एमएएच की है जो एमचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 151.2x74.6x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम है। इस फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन Meizu 16X वाले ही हैं।