माइक्रोसॉफ्ट का
इवेंट 6 अक्टूबर को होना है। उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में अपने विंडोज 10 मोबाइल सिटीमैन (लूमिया 950) और टॉकमैन (लूमिया 950 एक्सएल) से पर्दा उठाएगी। हाल में इन दोनों हैंडसेट को कुछ देर के लिए माइक्रोसॉफ्ट स्टोर की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। हालांकि, बाद में इस पेज को हटा लिया गया।
इसकी जानकारी सबसे पहले एक ट्विटर यूज़र ने दी। माइक्रोसॉफ्ट स्टोर की आधिकारिक वेबसाइट पर माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल के अनलॉक्ड वर्ज़न को ''विंडोज 10 रेडी फोन'' पेज पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, लूमिया 950 में 5.2 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले होगा जबकि लूमिया 950 एक्सएल में 5.7 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले। दोनों ही स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल के रियर कैमरे होने की जानकारी दी गई है और यह कार्ल ज़ेस ऑप्टिक्स से लैस होगा। इस लिस्टिंग में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (2 टीबी) फ़ीचर का भी जिक्र था। गौर करने वाली बात है कि माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर यह दावा किया गया कि लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल विंडोज 10 मोबाइल की जगह विंडोज 10 पर चलेगा। इन डिवाइस को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के यूनाइटेड किंगडम स्टोर पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग ग्रेट ब्रिटेन पाउंड मुद्रा में की गई थी। हालांकि, कीमत का खुलासा नहीं किया गया था।
इन डिवाइस के स्पेसिफिकेशन को लेकर भी
पहले भी कई दावे किए जा चुके हैं। माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 5.2 इंच के क्यूएचडी ओलेड डिस्प्ले, 64 बिट हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3जीबी का रैम होने का दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में 21 मेगापिक्सल का प्योरव्यू रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट फेसिंग कैमरा, 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद) और 3000 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी है।
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 एक्सएल के बारे में दावा किया गया है कि इसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले होगा। डिवाइस में 64 बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियर कैमरे के लिए ट्रिपल एलईडी फ्लैश मौजूद होंगे और इसमें 3300 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी होगी। इस फोन में 21 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात कही गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: