LG W10 के स्पेसिफिकेशन लीक, जल्द होगा भारत में लॉन्च

LG W10 एंड्रॉयड पाई पर चलेगा और इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 21 जून 2019 14:10 IST
ख़ास बातें
  • LG W10 वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा
  • भारत में जल्द ही लॉन्च होंगे एलजी डब्ल्यू सीरीज़ के स्मार्टफोन
  • LG W-सीरीज़ के आगामी फोन किफायती सेगमेंट के होंगे
ऐसा प्रतीत होता है कि दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG का अगला स्मार्टफोन LG W10 होगा। इस फोन के स्पेसिफिकेशन एंड्रॉयड इंटररप्राइज़ वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। याद रहे कि LG ने कुछ दिनों पहले भारत में W-सीरीज़ के स्मार्टफोन लाने का टीज़र ज़ारी किया था। अब फोन को गूगल की एंड्रॉयड इंटरप्राइज़ डायरेक्टरी पर लिस्ट किया गया है। फोन को कंपनी द्वारा आधिकारिक पर नहीं लॉन्च किया गया है और लिस्टिंग में भी इसकी कीमत का ज़िक्र नहीं है। इसके अलावा एंड्रॉयड इंटरप्राइज़ वेबसाइट पर पब्लिश की गई फोटो संभवतः LG G7 Fit की है। अहम स्पेसिफिकेशन में 6.2 इंच की स्क्रीन और एंड्रॉयड पाई सॉफ्टवेयर सपोर्ट है।

एंड्रॉयड इंटरप्राइज़ डायरेक्टिरी के मुताबिक, LG W10 एंड्रॉयड पाई पर चलेगा और इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। संभव है कि हैंडसेट के रैम व स्टोरेज पर आधारित और वेरिएंट हों। लिस्टिंग से पता चलता है कि एलजी डब्ल्यू10 फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करेगा।

लिस्टिंग के बारे में जानकारी सबसे पहले NashvilleChatterClass द्वारा दी गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पब्लिश की गई तस्वीर LG W10 की नहीं है। संभवतः तस्वीर LG G7 Fit की है और LG W10 वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। माना जा रहा है कि एलजी डब्ल्यू10 को पेश किए जाने के साथ लिस्टिंग में तस्वीर बदल दी जाएगी।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, LG भारतीय मार्केट में Samsung और Xiaomi से मुकाबले के लिए अपनी LG W सीरीज़ के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। एलजी ने फिलहाल कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन ई-कॉमर्स साइट Amazon.in पर माइक्रोसाइट बनाई गई है। LG ब्रांड के नया और आगामी फोन को लेकर ऐसा दावा किया गया है कि ये तीन रियर कैमरे से लैस होगा और इसके तीन कलर वेरिएंट उतारे जाएंगे। Redmi Note और Samsung Galaxy M-सीरीज़ के मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए नए LG फोन के पिछले हिस्से पर ग्रेडिएंट फिनिश है। Amazon पर बनाई गई माइक्रोसाइट इस बात की ओर इशारा कर रही है कि LG W-सीरीज़ के आगामी फोन किफायती सेगमेंट में उतारा जाएगा।

एलजी डब्ल्यू सीरीज़ के आगामी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जो एआई (AI) स्पोर्ट करेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो LG W-सीरीज़ के स्मार्टफोन वाइड-एंगल शॉट, लो-लाइट और डेडिकेटेड पोर्टेट मोड जैसे फीचर से लैस होगा।
Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , LG, LG W10, LG W10 Specifications, LG W10 Features
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. अब Google पर यह चेक कर पाएंगे कि फोटो AI से तैयार हुआ है या नहीं, जानें कैसे करें उपयोग
  2. Google का अनोखा TV रिमोट, घर में बल्ब की रोशनी से चार्ज होगा, कभी खत्म नहीं होगी बैटरी
  3. Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
  4. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
  5. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  6. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  7. टेस्ला जल्द गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला फुल सेंटर, सेल्स बढ़ाने की तैयारी
  8. क्रिप्टो एक्सचेंजों के जरिए सायबर क्रिमिनल्स ने खपाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, होम मिनिस्ट्री का खुलासा
  9. Vivo S50 Pro Mini में होगा Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले महीने लॉन्च
  10. न बैटरी बदलने की टेंशन, न चार्जिंग का झंझट! Google का नया TV रिमोट टेबल पर पड़े-पड़े होगा चार्ज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.