टेक्नॉलजी के सबसे बड़े शो एमडब्ल्यूसी 2018 का मंच सजकर तैयार है। दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियां, शो के दौरान नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाएंगी। इसी कड़ी में एलजी ने
वी30एस थिंक स्मार्टफोन के साथ दस्तक दी है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम दिए गए हैं। 16 व 13 मेगापिक्सल का रियर में डुअल कैमरा सेटअप है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें मौज़ूद है। रियर डुअल कैमरा एफ/1.6 अपर्चर व एफ/1.9 अपर्चर से लैस है। साथ ही कैमरे को एआई फीचर, ब्राइट मोड, एआई हैप्टिक और गूगल असिस्टें से जोड़ा गया है।
स्पेसिफिकेशन और फीचरहैंडसेट में 6 इंच का क्वाड एचडी प्लस ओलेड फुल विज़न (2880x1440 रिजॉल्यूशन वाले) डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में आया है। एक 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम और दूसरा 6 जीबी रैम व 256 जीबी रोम। दोनों की स्टोरेज को 2 टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में वाई-फाई 802.11 ए, बी, जी, एन, एसी, ब्लूटूथ 5.0 बीएलई/एनएफसी/यूएसबी टाइप-सी 2.0 फीचर दिए गए हैं।
इसके अलावा फोन पानी व धूल से बचाव के लिए आईपी68 से लैस है। इसमें वॉयस रिकग्निशन, फेस रिकग्निशन, फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी इस्तेमाल हुई है। क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के दम पर यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वायरलेस चार्जिंग का विकल्प भी हैंडसेट में मौज़ूद है।
कंपनी ने स्मार्टफोन को अत्याधुनिक एआई फीचर से लैस बनाकर उतारा है और हैंडसेट का सीधा मुकाबला सैमसंग के आगामी
एस9 और
एस9 प्लस के साथ होगा। इसमें मौज़ूद विज़न एआई तीन कैमरे फीचर लेकर आया है - एआई कैम, क्यू लेंस और ब्राइट मोड। एआई कैम को इस तरह तैयार किया गया है कि यह सब्जेक्ट को ऐनालाइज़ कर 8 तरह के ऑप्टिमल शूटिंग मोड (नेमली पोर्ट्रेट, फूड, पेट, लैंडस्केप, सिटी, फ्लॉवर, सनराइज़ और सनसेट) विकल्प देता है।
वहीं, क्यूलेंस का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान क्यूआर कोड स्कैनिंग में बेहतर ढंग से किया जा सकता है। यह फीचर सैमसंग मॉल फीचर से काफी मिलता-जुलता है। अगला फीचर 'ब्राइट मोड', यूज़र को कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के विकल्प प्रदान करता है। बता दें कि हुआवे यह फीचर पहले से ही एआई ट्वीक्स के ज़रिए दे रही है। एलजी वी30 एस थिंक के लिए दावा किया गया है कि यह 6 इंच व उससे बड़े आकार वाले डिस्प्ले विकल्प में सबसे पतला स्मार्टफोन है। फोन मोरक्कन ब्लू और प्लैटिनम ग्रे रंग के विकल्प में आता है। फोन का वज़न 158 ग्राम है।