एलजी ने मंगलवार को आने वाले अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वी30 स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया। एलजी ने पिछले महीने ही 'सेव द डेट' टैगलाइन के साथ एक इनवाइट भेजा था, और अब लेटेस्ट इनवाइट में एलजी ने
साफतौर पर एलजी वी30 का ज़िक्र किया है। इनवाइट में 'Lights. Camera. Action.'जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। इस इनवाइट में भी दोहराया गया है कि लॉन्च इवेंट बर्लिंन और जर्मनी में आयोजित किया जाएगा। और इन तारीखों से संकेत मिलते हैं कि यह एक प्री-आईएफए 2017 इवेंट होगा।
पिछले प्रोडक्ट के साथ, एलजी ने जोसेफ गॉर्डन-लेविट और इसके हिटरिकॉर्ड ऑर्गनाइज़ेशन के साथ साझेदारी की है, जिससे इनोवेटिव वीडियो के जरिए नए प्रोडक्ट की क्षमताओं को दिखाया जा सके। बहरहाल, इस बार एक नए वीडियो में कंपनी के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी वी30 स्मार्टफोन की पहली झलक देखने को मिली है।
ड्रॉयड लाइफ की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, गॉर्डन-लेविट के साथ हुई साझेदारी में आयोजित की गई एक प्रतियोगिता के जरिए, एलजी नए प्रोडक्ट के जरिए वीडियो शूट करने के लिए उत्साहित कर रही है और इस साल आईं एंट्री में अभी तक रिलीज़ नहीं हुए वी30 की स्पष्ट तस्वीरें देखीं जा सकती हैं। हालांकि, ये वीडियो हाई-रिज़ॉल्यूशन नहीं है, लेकिन इसमें फोन के डुअल कैमरा सेटअप, मेटल बॉडी बैक और रियर पर 'V'अक्षर के साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि वीडियो में दिख रहे हैंडसेट का डिज़ाइन, जुलाई में लीक हुए वीडियो में दिखे स्मार्टफोन जैसा ही है। वीडियो में दिख रहे कथित एलजी वी30 में डिस्प्ले के ऊपर व नीचे बेज़ल के साथ एक फुलविज़न डिस्प्ले और घुमावदार किनारे देखे जा सकते हैं। एलजी जी6 और क्यू6 में भी इसी तरह का डिज़ाइन देखा गया था।
याद दिला दें कि एलजी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि कंपनी के अगले बड़े स्मार्टफोन (वी30) में एक 6 इंच फुलविज़न क्वाडएचडी+ पी-ओलेड डिस्प्ले होगा। जैसी कि हमने ख़बर दी थी कि एलजी वी30 का डिस्प्ले भी एलजी जी6 की तरह ही 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा।
एलजी वी30 में दिए जाने वाले सेकेंडरी डिस्प्ले को कंपनी द्वारा खत्म किया जा सकता है और फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है। इस हैंडसेट में 3200 एमएएच की बैटरी होने का पता चला है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 151.4x75.2x7.4 मिलीमीटर होने की उम्मीद है। फोन को 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज क्षमता में लॉन्च किया जा सकता है।