पिछले कुछ समय से एलजी के आने वाले वी30 स्मार्टफोन के बारे में लगातार लीक में जानकारी सामने आ रही है। लेकिन अब लगता है कि फोन को जल्द ही पेश कर दिया जाएगा, क्योंकि कंपनी ने 31 अगस्त को होने वाले एक लॉन्च इवेंट के लिए टीज़र साझा किया है। जहां लॉन्च टीज़र से किसी डिवाइस के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं होता है, लेकिन इससे संकेत मिलते हैं कि नया फोन कंपनी के पिछले साल के
वी20 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा।
लॉन्च टीज़र में, एलजी ने यूज़र से आईएफए 2017 से पहले बर्लिन में होने वाले लॉन्च इवेंट के लिए 31 अगस्त की तारीख़ सेव करने को कहा है। हालांकि, इस टीज़र के बैकग्राउंड में बना हुआ ‘V’ से स्पष्ट तौर पर संकेत मिलते हैं कि कंपनी इस इवेंट में एलजी वी30 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
ऐनगैज़ेट के मुताबिक, ख़ास बात है कि, लॉन्च टीज़र का रेशियो 2:1 है,
एलजी जी6 और
क्यू6 स्मार्टफोन के फुलविज़न डिस्प्ले का रेशियो भी इितना ही है।
इससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी अपने आने वाले फ्लैगशिप वी30 में भी इसी तरह के डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, मायस्मार्टपीस और @onleaks ने कई लीक तस्वीरों और एक वीडियो के जरिए एलजी वी30 स्मार्टपोन के डिज़ाइन को दिखाने का दावा किया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्मार्टफोन में पतले बेज़ल वाला डिस्प्ले और एक डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जबकि नीचे की तरफ़ एक स्पीकर ग्रिल और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। डिस्प्ले का साइज़ 6 इंच जबकि फोन का डाइमेंशन 151.4x75.2x7.4 मिलीमीटर रहने की उम्मीद है।
बता दें कि अभी ये सभी ख़बरें लीक पर आधारित हैं, इसलिए हमारी पाठकों को सलाह है कि कंपनी द्वारा किसी आधिकारिक ऐलान तक इंतज़ार करें।