LG ने अपने नए स्मार्टफोन LG Stylo 5 को लॉन्च कर दिया गया है। स्टायलो सीरीज़ का यह फोन LG Stylo 4 का अपग्रेड है जिसे बीते साल जून में लॉन्च किया गया था। हार्डवेयर के तौर पर LG Stylo 5 पुराने हैंडसेट की तुलना में बहुत बड़ा अपग्रेड नहीं है। डिस्प्ले और कैमरा हार्डवेयर एलजी स्टायलो 4 वाले ही हैं। फोन में ऑन-स्क्रीन मैमो और स्टायलस के लिए कई ऑप्टिमाइज़्ड ऐप पहले से मिलेंगे।
LG Stylo 5 की कीमत और उपलब्धता
एलजी स्टायलो 5 की कीमत 229.99 डॉलर (करीब 15,900 रुपये) है। फिलहाल, इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया है। यह साफ नहीं है कि फोन को भारत लाया जाएगा या नहीं। नए LG फोन को ब्लॉन्ड रोज़ और प्लेटिनम ग्रे रंग में उपलब्ध कराया गया है।
LG Stylo 5 स्पेसिफिकेशन
एलजी स्टायलो 5 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल विज़न डिस्प्ले है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, LG ने अभी यह साफ नहीं किया है कि इसमें मीडियाटेक या क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
LG Stylo 5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। LG Stylo 5 की बैटरी 3,500 एमएएच की है और इसका डाइमेंशन 160.02 x 77.7 x 8.38 मिलीमीटर है।
एलजी स्टायलो 5 में पॉप मैमो, क्विकमैमो+, ड्रॉ चैट, कलरिंग बुक, पॉप लेंस और पेन कीपर जैसे स्टायल संबंधी फीचर भी दिए गए हैं। हैंडसेट गूगल लेंस इंटीग्रेशन, पोर्ट्रेट मोड, गेसचर शॉट, सेल्फी लाइट और ऑटो शॉट जैसे कैमरा फीचर से लैस है।