एलजी इंडिया ने घोषणा की है कि स्पिरिट एलटीई स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल
एलजी स्पिरिट एलटीई की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है। हालांकि, यह जरूर बताया कि यह स्मार्टफोन मल्टी-ब्रांड आउटलेट में उपलब्ध होगा। दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि
एलजी जी4 स्टायलस को भी रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। ध्यान रहे कि यह स्मार्टफोन भारत में जुलाई महीने से उपलब्ध है।
दोनों ही हैंडसेट के लिए एलजी ने रिलायंस रिटेल के साथ समझौता किया है। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी अपने दोनों ही हैंडसेट को ऑफलाइन यूज़र के लिए आसानी से उपलब्ध कराना चाहती है।
एलजी मोबाइल्स इंडिया के मार्केटिंग हेड अमित गुजराल ने कहा, ''एलजी स्पिरिट एलटीई और एलजी जी4 स्टायलस 4जी के लॉन्च के साथ हमने एक बार फिर अपने यूज़र के लिए विश्वस्तरीय प्रोडक्ट उपलब्ध कराया है और इन्हें इस्तेमाल करने का अनुभव भी शानदार होगा। 4जी नेटवर्क का फायदा उठाने की उम्मीद रखने वाले यूज़र के लिए ये दोनों ही हैंडसेट कारगर साबित होंगे। रिलायंस रिटेल के साथ पार्टनरशिप के बाद हमें उम्मीद है कि हम एलजी परिवार से और लोगों को जोड़ने में कामयाब रहेंगे।''
गौर करने वाली बात है कि माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रांड ने भी सोमवार को ही रिलायंस रिटेल स्टोर के साथ ऐसे ही पार्टनरशिप की घोषणा की है।
आपको याद दिला दें कि स्पिरिट एलटीई के 3जी वेरिएंट को
एलजी स्पिरिट के नाम से जाना जाता है। इसकी बिक्री मार्च महीने में शुरू हुई थी। नए हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत 4जी एलटीई के लिए सपोर्ट मौजूद होना है। स्पिरिट हैंडसेट का एलटीई वेरिएंट 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट के साथ आएगा।
एलजी स्पिरिट एलटीई एक डुअल-सिम फोन है और यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 312 पीपीआई। इसका डिस्प्ले थोड़ा सा कर्व्ड है। एलजी स्पिरिट एलटीई में 8 मेगापिक्सल का रियर और 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 1 जीबी का रैम होगा। एलजी स्पिरिट एलटीई में 4जी के अलावा 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। डिवाइस को पावर देने का काम करेगी 2100 एमएएच की बैटरी।