आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस लॉन्च हो जाने के बाद मोबाइल के दीवानों की नज़र अब गूगल के नेक्सस स्मार्टफोन है। टेक्नोलॉजी की दुनिया को भी कथित तौर पर एलजी और हुवावे द्वारा डेवलप किए जा रहे अलग-अलग नेक्सस स्मार्टफोन का इंतज़ार है।
नई रिपोर्ट एलजी द्वारा बनाए गए नेक्सस स्मार्टफोन नेक्सस 5 2015 (नेक्सस 5एक्स) को लेकर आई है। डिवाइस का ब्लैक कलर वेरिएंट लीक हुआ है। इससे पहले एक और तस्वीर सामने आई थी जिसमें डिवाइस के व्हाइट कलर वेरिएंट का दाहिना कोना दिख रहा था। नई रिपोर्ट में हैंडसेट के स्पेसिपिकेशन का भी खुलासा हुआ है।
इटली की वेबसाइट ग्लिसटोकिस्टी ने नेक्सस 5 2015 के ब्लैक कलर वेरिएंट की तस्वीर सार्वजनिक की है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर कथित तौर पर एलजी के प्रेजेंटेशन स्लाइड से ली गई है। तस्वीर में हैंडसेट के फ्रंट और बैक पैनल के अलावा कोडनेम 'प्रोजेक्ट एन3' भी दिख रहा है। गौर करने वाली बात है कि यह एलजी का तीसरा नेक्सस डिवाइस होगा। बैकपैनल की तस्वीर हाल में लीक हुई फोटो से मेल खाती है। डिस्प्ले में गूगल सर्च टॉप पर दिख रहा है। इसके अलावा फिट, गूगल प्लस, जीमेल, म्यूज़िक, न्यूज़स्टेंड, ड्राइव और अन्य गूगल ऐप्स होमस्क्रीन पर नज़र आ रहे हैं।
तस्वीर के साथ डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी गई है। नए नेक्सस 5 2015 में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 2जीबी रैम, एड्रेनो 418जीपीयू, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। पुरानी रिपोर्ट में डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 2700एमएएच की बैटरी होने का भी दावा किया गया है।