एलजी ने के-सीरीज में अपना नया बजट स्मार्टफोन के3 लॉन्च कर दिया है। 80 डॉलर (करीब 5,500 रुपये) की कीमत वाला यह स्मार्टफोन अमेरिका में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 4जी कनेक्टिविटी के साथ आने वाला
एलजी के3 ब्लैक कलर वेरिएंट में
बूस्ट मोबाइल और
वर्जिन मोबाइल से खरीदा जा सकता है।
एलजी के इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच (480x854 पिक्सल) एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 210 प्रोसेसर है। एलजी के इस फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
एलजी के इस स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा है जो फ्रंट फेसिंग फंक्शन के साथ आता है। फोन में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 1940 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। बैटरी के 14 घंटे तक का टॉकटाइम देने का दावा किया गया है।
4जी के अलावा इस स्मार्टफोन में 3जी वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
एलजी ने हाल ही में अपनी एक्स सीरीज का विस्तार करते हुए एलजी
एक्स पावर,
एक्स स्टाइल, एक्स मैक्स और एक्स मैक स्मार्टफोन
पेश किए थे। फिलहाल इन स्मार्टफोन की उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन एलजी का कहना है कि इन स्मार्टफोन को अगले महीने से दुनिया भर के विभिन्न बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा। अलग-अलग बाजारों में फोन की कीमत टैक्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
एलजी एक्स पावर की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई 4100 एमएएच की बैटरी है जबकि एलजी एक्स स्टाइल को स्लीक डिजाइन और लुक के साथ पेश किया गया है। एलजी मैक में क्वाडएचडी आईपीएस क्वांटम डिस्प्ले के साथ आने की खबरे हैं। वहीं एलजी मैक्स स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।