गूगल (Google) ने अभी तक अपने लेटेस्ट नेक्सस (Nexus) डिवाइस के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की। हालांकि, अब तक कई रिपोर्ट आ चुकी हैं जिसमें यही दावा किया गया है कि इस बार कंपनी ने हुवावे (Huawei) और एलजी (LG) के साथ दो Nexus स्मार्टफोन के लिए समझौता किया है। शुरुआती लीक को सच माने तो LG छोटे साइज और Huawei बड़े साइज वाला डिवाइस डेवलप कर रहा है।
(यह भी पढ़ें:
Huawei के Nexus स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर होने का दावा)
ताजा रिपोर्ट LG द्वारा डेवलप किए गए नेक्सस 5 (Nexus 5 2015) को लेकर है। इस डिवाइस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं और इसके अलावा एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसे इसी हैंडसेट का बताया जा रहा है। नई तस्वीरों और वीडियो के बारे में uSwitch ने रिपोर्ट किया है। uSwitch ने नामी टिप्सटर OnLeaks की मदद से रेंडर और नोट्स भी तैयार किए हैं।
दावा किया गया है कि LG का Nexus डिवाइस स्लिम डिज़ाइन प्रोफाइल के साथ आएगा। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दायें पैनल में होंगे। बॉटम पैनल में 3.5mm ऑडियो जैक के साथ चार्जिंग स्लॉट भी मौजूद होगा। कहा जा रहा है कि हैंडसेट में बायें पैनल में सिम कार्ड स्लॉट मौजूद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि LG द्वारा बनाए गए Nexus में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा, ऐसा ही दावा Huawei द्वारा बनाए जा रहे Nexus स्मार्टफोन के बारे में भी किया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर को रियर पैनल में जगह दी गई है। यह प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद होगा।
डिवाइस के स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। स्मार्टफोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले होगा। आपको बता दें कि ऑरिजनल
Nexus 5 में 4.95 इंच का डिस्प्ले था। इसके अलावा हैंडसेट का डाइमेंशन 146.9x72.9x8mm है। स्मार्टफोन में USB Type-C पोर्ट को भी शामिल किया गया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में Google Nexus 5 (2015) को 85530 स्कोर मिला जो अब तक के किसी भी स्मार्टफोन के लिए सबसे ज्यादा है।
एक और लीक में टिप्सटर OnLeaks ने LG द्वारा बनाए गए Nexus स्मार्टफोन के बारे में कुछ और दावे किए। इन जानकारियों से यही पता चलता है कि दोनों ही ब्रांड द्वारा बनाए गए Nexus स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेसन और डिज़ाइन एक जैसे हैं, फ़र्क सिर्फ स्क्रीन साइज का होगा।
हाल ही में OnLeaks ने ट्वीट करके
दावा किया था कि Huawei द्वारा डेवलप किए गए Nexus स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले होगा। इसमें फ्रंट स्पीकर्स होंगे। इसके साथ USB Type-C पोर्ट होने की भी बात कही गई, संभवतः 3.0 वर्ज़न। फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होने की जानकारी दी गई। अब इस टिप्सटर ने ऐसी ही जानकारियां LG द्वारा डेवलप किए गए Nexus स्मार्टफोन को लेकर दी है। अंतर सिर्फ हैंडसेट के स्क्रीन साइज का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: