हुवावे (Huawei) के अगले नेक्सस (Nexus) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। दावा किया गया है कि जल्द ही लॉन्च होने वाले यह हैंडसेट मेटल बिल्ड वाला होगा। इसके अलावा इंटरनेट पर एक वीडियो भी सार्वजनिक भी किया गया है जिसमें Huawei के Nexus स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप मॉडल को देखा जा सकता है। हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी
जानकारियां OnLeaks के द्वारा दी गई हैं। इस टिप्सटर ने अपने ट्वीट में लिखा कि स्मार्टफोन में 5.7 इंच के डिस्प्ले और फ्रंट स्पीकर्स होंगे। इसके साथ USB Type-C पोर्ट होने की भी बात कही जा रही है, संभवतः 3.0 वर्ज़न।
अगले Nexus स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। ऐसा ही दावा एक पुरानी
रिपोर्ट में भी किया गया था। हालांकि, यह भी जानकारी दी गई कि फिंगरप्रिंट रीडर फोन के पिछले हिस्से में होगा। फोन का डाइमेंशन 159.4x78.3x6.6mm बताया जा रहा है और इसकी मोटाई 8.5mm होने का दावा किया गया है।
इस बीच एक भरोसेमंद टिप्सटर @evleaks (इवान ब्लास) ने Huawei के इस डिवाइस की एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि, इसमें स्मार्टफोन का ब्रांड नहीं नज़र आ रहा। डिवाइस में Force Touch टेक्नोलॉजी मौजूद होगी। गौर करने वाली बात है कि ब्लास द्वारा शेयर की गई तस्वीर में हैंडसेट के रियर पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिख रहा है। इस आधार पर ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अगले Nexus स्मार्टफोन की फोटो है। हालांकि, Blass का दावा है कि हैंडसेट अगले महीने IFA में लॉन्च होगा। वैसे कुछ लोग का यह भी मानना है कि यह Huawei का Mate 8 स्मार्टफोन की तस्वीर है।
वहीं Nowhereelse.fr के स्टीव हेमर्स्टऑफर ने पिछले हफ्ते ने 10 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया जिसे Huawei द्वारा बनाए गए Nexus स्मार्टफोन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में रियर पैनल पर बने फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB Type-C चार्ज़िंग स्लॉट, स्लिम साइड प्रोफाइल और बड़ा प्राइमरी कैमरा सेंसर दिख रहा है। वैसे इस डिवाइस का डिजाइन बहुत हद तक Huawei के और एक हैंडसेट जैसा नज़र आ रहा है। हम इस वीडियो की विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं कर सकते।
आपको बता दें कि इस साल दो Nexus स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक
Huawei और LG अलग-अलग डिवाइस को डेवलप कर रहे हैं जिन्हें साल के अंत तक Android M के फाइनल बिल्ड के साथ लॉन्च किया जाएगा। शुरुआती लीक को सच माने तो LG छोटे साइज और Huawei बड़े साइज वाला डिवाइस डेवलप कर रहा है।