LG G8s ThinQ को इस साल फरवरी महीने में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। LG G8s ThinQ स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है Hand ID। यह हथेली के नसों का ऑथेंटिकेशन करता है। यह टाइम ऑफ फ्लाइट ज़ेड कैमरा और इंफ्रारेड सेंसर्स के ज़रिए एक्टिव होता है। इस फीचर को इस्तेमाल में लाने के लिए यूज़र्स को अपने हाथ को डिस्प्ले पर दिखाकर फोन को अनलॉक करना होगा।
LG G8s ThinQ की कीमत
एलजी जी8एस थिंक की कीमत 769 यूरो (करीब 59,800 रुपये) है। यह यूरोप, लेटिन अमेरिका, अफ्रीका और मध्य एशिया के चुनिंदा मार्केट में इस महीने से उपलब्ध हो जाएगा।
LG G8s ThinQ के स्पेसिफिकेशन
एलजी जी8एस थिंक में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2248 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। अब बात कैमरा सेटअप की। LG G8s ThinQ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है।
सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो टाइम-ऑफ-फ्लाइट जे़ड कैमरा से लैस है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा पाना संभव नहीं होगा। फोन में जान फूंकने के लिए 3,550 एमएएच की बैटरी दी गई है।
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 55.3x76.6x7.99 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5, एनएसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।