हैंडसेट निर्माता कंपनी LG के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G8 ThinQ से संबंधित अब तक कई रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) लीक हो चुके हैं। अब हाल ही में LG G8 ThinQ की एक नई तस्वीर लीक हुई है जिसमें हैंडसेट को हर एंगल से दर्शाया गया है। लीक हुई तस्वीर में फोन के पिछले हिस्से पर फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप नजर आ रहा है।
LG G8 ThinQ की इस लेटेस्ट तस्वीर को टिप्स्टर Evan Blass (aka @evleaks) द्वारा
लीक किया गया है। तस्वीर के अलावा LG ब्रांड के आगामी फोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन का जिक्र ट्वीट के जरिए नहीं किया गया है। लीक हुई तस्वीर में हैंडसेट का ब्लैक वेरिएंट दिख रहा है लेकिन फोन के किनारों पर मेटालिक फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है। हाल ही में लीक हुई ये तस्वीरें कुछ समय पहले सामने आई
तस्वीरों से मिलती जुलती हैं, लेकिन पिछले माह LG G8 ThinQ के ब्लू वेरिएंट की झलक देखने को मिली थी।
Photo Credit: Twitter/ Evan Blass
पिछले माह सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि एलजी जी8 थिंक स्मार्टफोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक मौजूद होगा। कंपनी पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि LG G8 ThinQ में बेहतर फेस रिकॉग्निशन के लिए 3डी टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा।
एलजी जी8 थिंक स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी जी जा सकती है। रिपोर्ट में हालांकि, इस बात का जिक्र नहीं था कि यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगी या नहीं। हैंडसेट में 6.1 इंच का डिस्प्ले और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो हो सकता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलजी ने 24 फरवरी को बार्सिलोना में इवेंट का आयोजन किया है। इवेंट के दौरान LG V50 ThinQ 5G के साथ LG G8 ThinQ को भी लॉन्च किया जा सकता है।