एलजी के स्मार्टफोन बिज़नेस का बड़ा दारोमदार 2017 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 पर होगा। पिछले साल लॉन्च किए गए एलजी जी5 की मॉड्यूलर डिज़ाइन के कारण जमकर आलोचना हुई थी। एलजी जी6 के बारे में अब कंपनी ने दावा किया है कि यह यूज़र की हर किस्म की ज़रूरतों को पूरा करता है। इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी इसके फ़ीचर के टीज़र ज़ारी करती रही है। ताज़ा टीज़र वाटरप्रूफ क्षमता, बड़े स्क्रीन और अच्छे ग्रिप डिज़ाइन को लेकर है।
कंपनी ने एक टीज़र वीडियो जारी किया है जिसमें स्मार्टफोन को लेकर यूज़र की पसंद को दिखाया गया है। और कंपनी इन चाहतों को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ पूरा करेगी। लॉन्च के वक्त को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी इस हैंडसेट से मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में पर्दा उठाएगी। वीडियो में दिखाया गया है कि एलजी जी6 एक वाटरप्रूफ हैंडसेट होगा। अगर ऐसा है तो यह इस क्षमता के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। वीडियो से यह भी इशारा मिला है कि स्मार्टफोन ज़्यादा टिकाऊ होगा। गिरने पर स्क्रीन के टूटने की संभावना कम होगी। इसमें डिस्प्ले तो बड़ा होगा लेकिन यह कॉम्पेक्ट बॉडी में पूरी तरह से फिट बैठेगा।
कुछ दिनों पहले ही एलजी ने दुनिया का पहला 5.7 इंच क्वाडएचडी+ (1440x2880 पिक्सल)
डिस्प्ले लॉन्च किया। इस डिस्प्ले का रेशियो 18:9 है और पिक्सल डेनसिटी 564 पीपीआई। कंपनी का इरादा नए डिस्प्ले के जरिए यूज़र को बेहतरीन अनुभव देने का है। मल्टी-टास्किंग और डुअल स्क्रीन फ़ीचर के साथ इस बड़े स्क्रीन साइज़ के साथ एलजी ग्राहको को आकर्षित करना चाहती है। उम्मीद है कि कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 में इस डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एलजी जी6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम होने की संभावना है। स्मार्टफोन में रीमूवेबल बैटरी होगी जो क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करेगी। यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। इसे मेटल और ग्लास को मिलाकर बनाया जाएगा और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा।
एक
रिपार्ट में कहा गया था कि जी6 की कीमत 500 डॉलर (करीब 34,000 रुपये) और 600 डॉलर (करीब 40,800 रुपये) के बीच होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।