जब से एलजी ने दक्षिण कोरिया में 'जी5 एसई' के लिए ट्रेडमार्क का आवेदन दिया है तब से एलजी जी5 के कम पावरफुल वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जाते रहे हैं। अब दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने इन सारे कयासों पर विराम लगाते हुए यह पुष्टि की है कि एलजी जी5 एसई उसके जी5 फ्लैगशिप हैंडसेट का ही एक वेरिएंट है जो ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट से लैस है।
एलजी ने एंड्रॉयड अथॉरिटी को जानकारी दी कि एलजी जी5 एसई स्मार्टफोन एलजी जी5 ही है। यह चुनिंदा मार्केट के लिए है। ऐसा लगता है कि एलजी ने एचटीसी की रणनीति अपनाने की तैयारी में है। गौरतलब है कि एचटीसी ने मंगलवार को एचटीसी 10 और एचटीसी 10 लाइफस्टाइल पेश किए थे। दोनों ही हैंडसेट अलग-अलग मार्केट के लिए हैं। अमेरिका में लॉन्च किया गया एचटीसी 10 स्मार्टफोन क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट से लैस है जबकि एचटीसी 10 लाइफस्टाइल ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट के साथ आता है।
जी5 और जी5 एसई वेरिएंट में और कौन-कौन से अंतर हैं, यह तो एलजी द्वारा जी5 एसई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने के बाद ही पता चल पाएगा।
फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में (1440x2560 पिक्सल) ऑलवेज ऑन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस 5.3 इंच का क्यूएचडी डिस्पले है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की मदद से यूजर टाइम, डेट और बैटरी स्टेटस जैसे नोटिफिकेशन आसानी से बिना फोन टच किये ही जान सकते हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में चार जीबी का रैम है। 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
एलजी जी5 में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। एक कैमरे में 78 डिग्री स्टैंडर्ड लेंस और दूसरे में 135 डिग्री वाइड एंगल लेंस है। किसी स्मार्टफोन में यह अब तक का सबसे वाइड लेंस है। एलजी के मुताबिक, वाइड एंगल लेंस की मदद से यूजर पहले से ज्यादा लैंडस्केप, ऊंची बिल्डिंग और बिना अपनी जगह से हिले सब्जेक्ट को आसानी से कैप्चर कर सकता है। फोन के अगले हिस्से में एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एलजी जी5 में क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 2800 एमएएच की बैटरी है।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the Editor at Gadgets 360. His primary role - debugging the tech hype, benchmarking the future, and compiling it all into precise news, features or ...और भी