ऐसा लगता है कि एलजी ने आईफोन एसई स्मार्टफोन को चुनौती देने की तैयारी कर ली है। संभव है कि कंपनी भविष्य में एलजी जी5 एसई स्मार्टफोन लॉन्च करे। इसका खुलासा कोरिया की एक ट्रेडमार्क वेबसाइट ने किया है।
हालांकि, कोरिया की ट्रेडमार्क किपरिस वेबसाइट से पता चला है कि एलजी ने 'जी5 एसई' के ट्रेडमार्क के लिए पिछले साल दिसंबर महीने में आवेदन दिया था। 9टू5गूगल के मुताबिक, एलजी कॉर्प ने
एलजी जी5 एसई के ट्रेडमार्क के लिए आईफोन एसई के लॉन्च के बाद भी आवेदन दिया था।
जी5 एसई के पहले ट्रेडमार्क के लिए आवेदन का पिछले साल दिसंबर में दिया गया था। दूसरी तरफ, आईफोन एसई के नाम का खुलासा इस साल जनवरी में हुआ। संभव है कि एलजी ने नाम को लेकर ऐप्पल की नकल ना की हो। हालांकि, ट्रेडमार्क लिस्टिंग को एक इशारा समझा जाए तो हम आने वाले भविष्य में एलजी जी5 एसई स्मार्टफोन के बारे में जल्द ही और सुनेंगे।
इसके अलावा एलजी द्वारा फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी5 के लाइट वर्ज़न पर भी काम करने की जानकारी सामने आ चुकी है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में चीन की टेलीकम्यूनिकेशन सर्टिफिकेशन ऑथोरिटी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से हैंडसेट के चुनिंदा स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को खुलासा हुआ है जो बहुत हद जी5 जैसा है।
लिस्टिंग के मुताबिक, एलजी जी5 लाइट में 5.3 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप होगा। हालांकि, इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर की जगह स्नैपड्रैगन 652 का इस्तेमाल किया गया है। और 4 जीबी रैम की जगह 3 जीबी रैम इस स्मार्टफोन का हिस्सा है। गौर करने वाली बात है कि यह प्रोसेसर भी 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।