चीनी फोन निर्माता Lephone ने लंबे समय के बाद अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन
Dazen 6A भारत में लॉन्च किया है। भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 7,999 रुपये है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। Lephone Dazen 6A को भारत में ऑफलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रमुख फीचर की बात करें तो Lephone Dazen 6A में फेस अनलॉक, डुअल रियर कैमरा, 18:9 पैनल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। पिछले साल Lephone ने
Lephone W15,
Lephone W2 और
Lephone W7 उतारे थे, जिनकी कीमत 10 हज़ार के भीतर थी।
Lephone Dazen 6A स्पेसिफिकेशन
Lephone Dazen 6A स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। सुरक्षा मिली है 2.5डी कर्व्ड ग्लास की। फोन में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एच प्रोसेसर। साथ देते हैं 3 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज है 32 जीबी का। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा।
कैमरा डिपार्टमेंट में जाएं तो Lephone Dazen 6A के रियर में 13+0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ देता है डुअल टोन एलईडी फ्लैश। कैमरे में शामिल हैं बोकेह, ब्यूटी, फेसक्यूट और पैनोरमा इफेक्ट। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट में दी गई है 3000 एमएएच की बैटरी।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Lephone Dazen 6A आया है 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम, यूएसबी टाइप-सी, हेडफोन जैक के सपोर्ट के साथ। पर्याप्त सेंसर के साथ फोन में दिया गया है फिंगरप्रिंट सेंसर भी।